गाड़ी चुराने आया युवक और नशे में गाड़ी में ही सो गया

फरीदाबाद : गाड़ी चोरी करने आया चोर, जब गाड़ी चुराने में असफल रहा तो गाड़ी के अंदर ही सो गया। सुबह जब गाड़ी मालिक गाड़ी के पास आया तो उसने देखा कि एक युवक इसके अंदर सोया हुआ है। गाड़ी का ड्राइवर की तरफ का लॉक टूटा हुआ था, खिड़की भी तोड़ी हुई थी। गाड़ी के अंदर सोया युवक नशे की हालत में था। गाड़ी मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने आरोपित को काबू किया। उससे पूछताछ जारी है। पुलिस के अनुसार कल्याणपुरी में रहने वाला रवि ने अपनी वैन एक स्कूल में लगा रखी है। वह बच्चों को रोज स्कूल से लेकर आता-जाता है। रात को उसने अपनी वैन घर के सामने खड़ी की थी। सुबह जब वह वैन लेकर जाने की तैयारी कर रहा था तो अंदर देखा एक युवक सीट पर लेटा हुआ है। गाड़ी के अंदर एक-दो पार्ट्स खुले हैं। शक था कि युवक चोरी करने आया था। अत्यधिक नशा होने की वजह से वह अंदर सीट पर ही सो गया। एनआइटी तीन नंबर पुलिस चौकी प्रभारी संजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। फिलहाल यह पता कर रहे हैं कि आरोपित क्यों आया था। पता यह भी लगा है कि आरोपित पूर्व में भी चोरी की वारदात को अन्जाम दे चुका है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *