फरीदाबाद। डबुआ थाने में शिकायत करने गए पीड़ितों के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपी हेडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज कर लाइन हाजिर कर दिया है। पुलिस आयुक्त ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच एसीपी मुजेसर से कराए जाने के निर्देश दिए हैं। फरीदाबाद पुलिस ने देर शाम ट्वीट कर आरोपी हेडकांस्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किए जाने की जानकारी दी है।
थाना डबुआ में धक्का मुक्की के मामले में शिकायतकर्ता #CPFbd से मिले।#CPFbd ने एसीपी मुजेसर को त्वरित जांच करने के दिए निर्देश दिए।
धक्का-मुक्की मामले मे हेड कांस्टेबल के खिलाफ #एफआईआर दर्ज, किया लाइन हाजिर।
कानून के मुताबिक तफ्तीश की जा रही है @police_haryana— People’s Police – Faridabad Police (@FBDPolice) December 7, 2021Advertisement
शिकायकर्ता पीड़ितों ने मंगलवार को पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा से मुलाकात की। आयुक्त ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया। कपड़ा कॉलोनी निवासी विनय कुमार ने पुलिस आयुक्त को बताया कि वह मंदिर के प्रधान हैं। मंदिर में 4 दिसंबर को धार्मिक आयोजन था। इसके लिए उनके छोटे भाई अविनाश का जयपुर निवासी साला आकाश परिवार सहित यहां आया हुआ था। उसने अपनी क्रेटा कार मंदिर के बाहर खड़ी की थी। रात को किसी ने आकाश की कार क्षतिग्रस्त कर दी। अगले दिन उन्होंने इसकी शिकायत डबुआ थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई और अगले दिन बुलाया। विनय के मुताबिक वह भाई अविनाश और आकाश के साथ सोमवार सुबह 8 बजे थाने पहुंच गए, लेकिन पुलिस ने शिकायत दर्ज करने से मना कर दिया। जबकि उन्होंने आरोपियों के नाम भी बता दिए थे। पीड़तिों ने पुलिस से शिकायत दर्ज न करने का कारण पूछा।
आरोप है कि इसी बात पर पांच-छह पुलिसकर्मियों ने उन तीनों को एक कमरे में बंद कर दिया और जमकर पिटाई की। विनय का कहना है कि मारपीट के दौरान उनका दांत टूट गया। आकाश व अविनाश को हाथ व गर्दन में चोटें आई हैं। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने बताया कि मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी से कराई जाएगी। फरीदाबाद पुलिस ने इस संबंध में ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पीड़तिों की शिकायत पर कानून के मुताबिक तफ्शीश की जा रही है।