पुलिस हिरासत में गरमाया युवक की मौत का मामला, परिजनों ने निकाला गुस्सा

death

फरीदाबाद के अंदर मृतक अमित से जुड़ा मामला पुलिस के लिए मुसीबत बनता जा रहा है। पुलिस हिरासत में मौत होने के बाद पीड़ित परिवारवालों ने उनका शव उठाने से मना कर दिया है। मृतक के परिवारवालों की तरफ से मांग हो रही है कि क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 और पुलिस चौकी नंबर दो के पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। इस मामले को लेकर पीड़ित के परिजनों का कहना है कि पुलिस की लापरवाही के चलते अमित की जान गई है। उन्होंने देर रात तक बादशाह खान अस्पताल से अमित का शव नहीं उठाया है। मृतक अमित के शव का पोस्टमार्टम सोमवार के दिन दोपहर बाद हुआ था।

सामने आ रही जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर न्यायिक जांच फिलहाल चालू कर दी गई है। दरअसल गाजीपुर में रहने वाले अमित और वहीं के रहने वाले हरीश के बीच मॉल ऑफ फरीदाबाद की बेसमेंट में पैसों के लेनदेन को लेकर चाकूबाजी हुई थी। दोनों को चाकू लगे थे। इस घटना में हरीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि अमित पेट में चाकू लगा था और उसे बादशाह खान नागरिक हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। अमित के खिलाफ थाना कोतवाली में जानलेवा हमले की धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया गया था।

Advertisement

परिवारवाले हैं पुलिस पर गुस्सा

घायल हालत में ही क्राइम ब्रांच की टीम उन्हें अपने साथ ले गई थी। उसके साथ मारपीट भी की गई, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई। पुलिस का इस मामले में कहना है कि अमित ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले को लेकर अमित के परिवारवाले काफी निराश है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *