फरीदाबाद : राजा राव तुलाराम जी की पुण्य तिथि के अवसर पर आगामी 23 सितम्बर को ग्राम पटौदा, झज्जर के राव तुलाराम शहीदी स्मारक पर होने वाला भव्य समारोह एतिहासिक होगा। इस समारोह में देश प्रदेश से हजारों लोग शामिल होंगे। उक्त वक्तव्य समाजसेवी जयवीर चौधरी ने अपने समर्थकों के बीच कहे। समारोह की तैयारी को लेकर जयवीर चौधरी ने अपने समर्थकों को साथ लेकर फरीदाबाद, पलवल, होडल, हथीन, नूंह आदि क्षेत्रों में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित किया और अधिक से अधिक संख्या में लोगों से शहीदी दिवस भव्य समारोह में पहुंचने की अपील की। जयवीर ने कहा कि आज भी राजा राव तुलाराम लोगों के दिलों में बसते हैं, राजनीतिक दृष्टिकोण से परे हटकर लोग उनको चाहते हैं। इसलिए 23 सितम्बर को झज्जर के पटौदा में होने वाले शहीदी दिवस भव्य समारोह में न केवल हरियाणा बल्कि देश के अन्य प्रदेशों से भी लोग शामिल होंगे।
फरीदाबाद, पलवल, सोहना, नूंह, होडल एवं हथीन में आयोजित बैठकों में लोगों का सकारात्मक रुझान देखने को मिला और इन क्षेत्रों से हजारों लोग 23 सितम्बर की शहीदी दिवस समारोह में पहुंचेंगे। इस मौके पर जयवीर चौधरी के साथ चौ. देवीरतन सरपंच अलावलपुर, चौ. जगन सिंह, सरपंच बेदराम, जिलेसिंह सरपंच नंगला, वेदराम, चौ. महिपाल यादव सरपंच मिर्जापुर, भोलू सरपंच समयपुर, पं. धर्मवीर सरपंच देवली, चौ. धर्मबीर सरपंच ततारपुर, पं. धर्म सरपंच सहोता, चौ. ताज सिंह सरपंच घुघेरा, सतबीर सरपंच अलावलपुर, चौ. मोहर सिंह सरपंच चिरवाड़ी, बाबू सरपंच दुर्गापुर, चौ. राजसिंह नंबरदार अलावलपुर, डॉक्टर नरबीर होडल, ज्ञानेन्द्र पधान बासा, रजक सेहतपुर, लोकरी सरपंच पृथला, गोविन्द ब्लॉक मेंबर, रामसिंह छपरौला, रामबीर सरपंच खजूरका, प्रहलाद चेयरमैन खजूरका, भागीरथ सरपंच, पं. दिनेश सरपंच कटेसरा, चौ. कर्मबीर पार्षद पलवल, इन्द्रवीर पृथला, पवन भड़ाना, राजू पहलवान, शानू, मनीष अग्रवाल, महिपाल आर्य सरपंच मिर्जापुर, पं. इन्द्रपाल पार्षद पलवल आदि मौजूद रहे।