फरीदाबाद : खाना खाने के बाद अगर आप टहल रहे हैं या घूमने के लिए निकले हैं तो थोड़ा सावधानी बरतें। आजकल शहर में चैन झपटमारों का एक गिरोह सक्रिय है और जैसे ही अंधेरा होता है यह निकल पड़ते हैं वारदात को अंजाम देने। बीती रात अलग-अलग स्थानों से तीन वारदातों को अंजाम दिया गया है। चोरों ने एनआईटी 1 निवासी सचिन भाटिया की पत्नी गीतांजलि के गले से 1.6 तोले की सोने की चैन जब वह पैदल 1-2 चौक पर अपनी गाड़ी लेने के लिए जा रहे थे तो लूटकर ले गए। चैन लूटने वालों की बाइक पर कोई नंबर नहीं था। इसके अलावा इन्हीं चैन स्नैचरों ने गीता मंदिर संजय साड़ी स्टोर के पास सत्यम अरोड़ा के गले से 7.5 तोले की सोने की चैन छीन ली। वहीं, एनआईटी थाना क्षेत्र निवासी परमजीत सिंह ने बताया कि खाना खाने के बाद जब वह अपनी पत्नी प्रीति सिंह के साथ मार्केट में घूम रहे थे तो बग्गा इम्पोरियम के पास मोटरसाईकिल सवार दो युवक हेलमेट पहनकर आए और पत्नी प्रीति के गले से सोने की चैन व लॉकेट जोकि लगभग एक तोले का होगा छीनकर भाग गए। तीनों ही मामलों में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस मौके पर सीसीटीवी फुटेज की सहायता से चैन झपटमारों की तलाश कर रही है।