बल्लभगढ़। छायंसा थाना क्षेत्र के गांव साहूपुरा में एक आटा चक्की पर कार्य करने वाले दो किशोरों को बाल कल्याण समिति की टीम ने पुलिस बल के सहयोग से मुक्त कराकर उनके परिजनों को सौंपा है। पुलिस ने इस संबंध में आटा चक्की मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बाल कल्याण समिति के सदस्य रविन्द्र ने बताया कि 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन पर सूचना मिली कि गांव साहुपुरा में अमन आटा चक्की पर कुछ बच्चे बालश्रम करते है। सूचना के बाद वह तथा जिला कोऑर्डिनेटर सुनीता देवी ने मामले की जानकारी छायंसा थाना में दी। जिसके बाद थाना डयूटी ऑफिसर एएसआई इनामुद्दीन व सिपाही अंकित के साथ टीम ने मौके पर छापेमारी की।
जहां दो बच्चे बालश्रम कर रहे थे।
जांच में पता चला कि बच्चा भविष्य उम्र 12 वर्ष निवास नया गांव जो वहां पर 1 माह से 130 रुपये प्रतिदिन की दर से बालश्रम करता है। बच्चा चक्की मे गेहूं डालना व आटा पैकिंग करने का काम करता है। दूसरा बच्चा पिन्टू उम्र 14 वर्ष जो कि अपने भाई मोहित की जगह बालश्रम करने आया था। इसके बाद दोनेां बच्चों के परिजनों को सूचित कर मौके पर बुलाया गया। जहां परिजनेां को बालश्रम नही करने की हिदायत दी। इसके बाद चक्की संचालक के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी।