मानव सेवा समिति कार्यालय मानव भवन सेक्टर 10 में लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में गुरुवार को 15 से 18 साल के बच्चों को लगने वाली वैक्सिन नहीं आई इससे बच्चे और उनके साथ आए अभिभावक काफी निराश हुए। इससे पहले ढाई सौ से ज्यादा बच्चे कोवैक्सीन की पहली डोज लगवा कर वैक्सीनेशन कैंप का लाभ उठा चुके हैं इन बच्चों द्वारा प्रेरित करने पर ही गुरुवार को काफी संख्या में बच्चे अपने अभिभावकों के साथ मानव भवन पर आए लेकिन टीका न लगने से काफी दुखी हुए।
मानव सेवा समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा व कैंप संयोजक रना सरना ने जिला उपायुक्त व क्षेत्र के विधायक नरेंद्र गुप्ता से अपील की है कि वे मानव भवन सेक्टर 10 में सोमवार से लगाए जा रहे वैक्सीनेशन कैंप में शुक्रवार व शनिवार को बच्चों की वैक्सीनेशन जरूर उपलब्ध कराएं। जिससे अधिक से अधिक किशोर बच्चों को वैक्सिन का पहला टीका लग सके।
कैंप के चोथे दिन डॉ शालिनी पाल की देखरेख में सुपरवाइजर सरोज ने 240 लोगों को पहला व दूसरा टीका लगाया गया। जिसमें महिलाओं की संख्या काफी रही। कई लोगों ने पहला टीका लगवा लिया है लेकिन टीका लगने का मैसेज व प्रूफ न होने के कारण उनको दूसरा टीका नहीं लग सका। उनका कहना है कि उनके पास मैसेज आया ही नहीं।
स्वास्थ्य विभाग को इस समस्या का समाधान जरूर करना चाहिए। राज राठी, सीमा मंगला, कुणाल मल्होत्रा, कमला वर्मा, एम एल चावला, वैभव मंगल, नरेंद्र मिश्रा ने कैंप में सहयोग प्रदा