बच्चों के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर साबित होगा बाल महोत्सव: उपायुक्त

फरीदाबाद। स्वर्ण जयंती वर्ष 2021 के तहत आजादी के अमृत महोत्सव को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान मे जिला शाखा फरीदाबाद ने बाल महोत्सव 2021 के रूप में मनाया। इस पर उपायुक्त एवं जिला बाल कल्याण परिषद के अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने कहा कि बाल महोत्सव बच्चों के सर्वांगीण विकास में अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने एनआईटी स्थित बाल भवन में इस अवसर पर बतौर अतिथि बच्चों, अभिवावकों एवं गणमान्य लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे देश के भावी नागरिक हैं, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए समाज के समृद्ध और प्रबुद्ध वर्ग को साथ लेकर बाल कल्याण की गतिविधियों को आगे बढ़ाना होगा और इसी कड़ी में स्वर्ण जयंती वर्ष 2021 के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव को हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के तत्वावधान मे जिला शाखा फरीदाबाद द्वारा 18 से 22 अक्टूबर 2021 तक बाल महोसव 2021 के रूप में मनाया जा रहा है।

Advertisement

बच्चों के लिए कई योजनाएं शुरू की जा रहीं

उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद् द्वारा जिलास्तर पर बाल भवन के माध्यम से बाल विकास की विभिन्न प्रकार की महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। इन योजनाओं और कार्यक्रमों को और आगे बढ़ाने से हम बच्चों के विकास के लिए और अधिक कार्य कर पाएंगे। उन्होंने जिला बाल कल्याण परिषद् से जुड़े पदाधिकारियों, स्वयं सेवी संगठनों और समाज सेवी संस्थाओं से अपील की है कि वे बाल विकास कार्यक्रमों और योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू करने में हर सम्भव सहयोग करें।

Advertisement

इस दौरान उन्होंने बाल भवन में आयोजित प्रतियोगिताओं, संचालित गतिविधियों का अवलोकन किया और बाल भवन प्रांगण प्रांगण में पौधरोपण भी किया। जिला बाल कल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री ने कहा की राज्य बाल कल्याण परिषद के दिशा निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा जिला मे बाल महोत्सव 2021 का आयोजन किया है।

ये आयोजन होंगे

Advertisement

कमलेश शास्त्री ने बताया कि समारोह के लिए चार आयु वर्ग बनाये गए हैं। कक्षा पाचवी तक प्रथम वर्ग, कक्षा छठी से आठवीं द्वितीय वर्ग,कक्षा नौवीं से दसवी तक तृतीय वर्ग व कक्षा ग्यारहवीं से बारहवीं तक चतुर्थ वर्ग। उन्होंने बताया कि 18 अक्टूबर को प्रथम वर्ग की गतिविधियां जैसे कि एकल नृत्य , ग्रुप नृत्य, कार्डमेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग व फैंसी ड्रेस आदि।

19 अक्टूबर को द्वितीय वर्ग की गतिविधियां जैसे कि दीया मोमबती सजावट, स्केचिंग ऑन दा स्पोट, एकल नृत्य, ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग, बेस्ट ड्रामेबाज़, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, क्ले मोडलिंग आदि।

Advertisement

21 अक्टूबर को तृतीय वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन द स्पॉट, फैंसी ड्रेस, भाषण प्रतियोगता, फन गेम, थाली पूजन/ कलश सजावट, एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर ड्रामेबाज, सुलेख प्रतियोगता, क्विज प्रतियोगता, रंगोली प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा।

वहीं 22 अक्टूबर को चतुर्थ वर्ग के लिए स्केचिंग ऑन द स्पॉट,एकल नृत्य व ग्रुप नृत्य, एकल गान व समूह गान, पोस्टर, भाषण प्रतियोगता, सुलेख प्रतियोगता, थाली पूजन / कलश सजावट रंगोली व क्विज प्रतियोगता का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मंडल बाल कल्याण अधिकारी कुशेश्वन्दर यादव ,कार्यक्रम अधिकारी सुंदरलाल खत्री, शिक्षा विभाग से समारोह के नोडल ऑफिसर सुशील कन्वा, आजीवन सदस्य केदारनाथ अग्रवाल, निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ भूपेंद्र मल्होत्रा, डॉ बलराम आर्य सहित अनेक व्यक्ति उपस्थित थे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *