सुप्रीम कोर्ट के नेम प्लेट पर रोक लगाने वाले आदेश से सहमत हुए सीएम

nayab singh sinha

हरियाणा में जल्दी विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इससे पहले काफी सारा बवाल देखने को मिल रहा है। सभी पार्टियों के नेताओं ने लोगों को लुभाने का प्रयास करना शुरू कर दिया है। इन सबके बीच करनाल में मुख्यमंत्री सीएम नायब सैनी ने सोमवार के दिन कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस दौरान उन्होंने खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नेम प्लेट पर रोक लगाने वाले फैसला पर सहमति जताई और कहा कि कोर्ट का जो भी आदेश है, वो उनके सिर माथे हैं। उसका वो सम्मान करते हैं।

अपनी बात रखते हुए सीएम नयाब सैनी ने कहा, ‘देखिए कोर्ट का जो आदेश है, वो सिर माथे है, उसका हम सम्मान करते हैं, जो धार्मिक लोग हैं, जो शाकाहारी लोग हैं, शाकाहारी को ये नहीं पता चलता कि यहां क्या बनता, क्या नहीं बनता। उसके ऊपर कोई चिह्न होगा तो शाकाहारी, शाकाहारी में जाएगा और मांसाहारी मांसाहारी में जाएगा। वहीं, इन सबके बीच उनसे जब ब्रजमंडल यात्रा से पूछा गया तो उन्होंने कहा,’ मैंने कल भी अपील की थी सभी सहयोग करके यात्रा को सफल बनाएं, सुरक्षा वहां ठीक है। ब्रजमंडल की यात्रा आस्था की यात्रा है, भगवान श्री कृष्ण की भूमि है, वहां शिव मंदिर से लेकर अलग अलग स्थानों पर यात्रा चलती है, इसलिए सभी को सहयोग करना चाहिए।

Advertisement

हरियाणा बजट को लेकर कही बड़ी बात

जब हरियाणा के बजट के बारे में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने कहा,’यह अमृत काल का बजट है। अमृत काल के बजट में देश का मजबूती से विकास हो रहा है। जो हमारे क्रांतिकारी वीर हैं, उनके सपनों के भारत का निर्माण हो रहा है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *