बल्लभगढ़। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्षा कुमारी शैलजा ने दावा किया कि देश के पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों में अवश्य ही तीन राज्यों में कांग्रेस की सरकार बनेगी। यूपी में कांग्रेस पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी। वह सोमवार की रात तिगांव के पूर्व विधायक ललित नागर की बेटी की शादी में शामिल होने के दौरान हिन्दुस्तान से बातचीत कर रही थी।
उन्होंने कहा कि पंजाब के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी और चरणजीत सिंह चन्नी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने पंजाब के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा उठाए जा रहे विरोधी सुर के बारे में कहा कि कांग्रेस आला कमान का जो फैसला है, उसी को सब मानेंगे और प्रदेश अध्यक्ष भी कांग्रेस को जीताने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने यूपी चुनावों को लेकर कहा कि यूपी में कांग्रेस पार्टी पहले से बेहतर प्रदर्शन करेगी।
उन्होंने स्प्ष्ट किया कि कितनी सीट मिलेगी यह कहना मुश्किल है। उन्होंने भाजपा के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर बोलते हुए कहा कि वह अपनी जीत के लिए पैसे को पानी की तरह बहा रहे हैं, यदि लोगों के हित मे काम किए होते तो इस प्रकार पैसा नहीं बहाया जाता। भाजपा ने सदा से ही धर्म की राजनीति की है। आज हर वर्ग महंगाई, बेरोजगारी से पूरी तरह त्रस्त है। उन्होंने कहा कि उतराखंड व गोवा में अवश्य ही कांग्रेस अपनी सरकार बनाएगी।
हरियाणा में कांग्रेस का आगामी भविष्य कैसा होगा, जिस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि भष्ट्राचार, चौपट कानून व्यवस्था सहित कई ऐसे मुद्दे हैं, जिस पर हर वर्ग बेहद दुखी है। वह स्वयं नहीं बल्कि आज आम आदमी यही चाहता है कि प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बने। उन्होंने पंजाब में जिस प्रकार सीएम की घोषणा हुई क्या उसी तरीके से हरियाणा में भी हेागा। उन्होंने कहा कि यह फैसला हाईकमान है और सभी को यह फैसला मान्य होगा। इस विषय में वह कुछ नही कहेगी, लेकिन सभी मिलकर जनहित व पार्टी हित मे कार्य कर रहे हैं और करते रहेंगे।