न्यायिक परिसर फरीदाबाद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया भारतीय संविधान दिवस

भारतीय संविधान दिवस को न्यायिक परिसर फरीदाबाद में बड़ी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें फरीदाबाद बार एसोसिएशन महासचिव एडवोकेट नरेंद्र शर्मा , एडवोकेट शिवदत्त वशिष्ठ, एडवोकेट मनोज पंडित , एडवोकेट सतेंद्र दुग्गल, एडवोकेट बी.एस. चौधरी , एडवोकेट योगेंद्र सिंह नैन , एडवोकेट केशव देव सिंह , एडवोकेट अनिल गुप्ता , एडवोकेट्स मोनिका ढिल्लों , एडवोकेट अभिषेक गोस्वामी, पूरन चौधरी और अन्य गणमान्य अधिवक्ता शामिल हुए ।

अधिवक्ता बी.एस. चौधरी ने कहा कि भारत के संविधान निर्माताओं के अथक प्रयासों से प्रत्येक वर्ष ” 26 नवंबर” को संपूर्ण भारत देश में “भारतीय संविधान दिवस” मनाया जाता है। केंद्र सरकार ने वर्ष 2015 में 19 नवंबर को गजट नोटिफिकेशन द्वारा 26 नवंबर को ‘संविधान दिवस’ के रूप में घोषित किया था।

Advertisement

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा वर्ष 1979 में एक प्रस्ताव के बाद से इस दिन को ‘राष्ट्रीय कानून दिवस’ (National Law Day) के रूप में जाना जाने लगा था। इस अवसर पर सभी अधिवक्ताओं ने संविधान दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *