फ़रीदाबाद : एंकर कंपनी के नक़ली स्विच, सॉकेट एवं मॉडल प्लेट बेचने के आरोप में ओल्ड फ़रीदाबाद स्थित बब्बर इलेक्ट्रिकल्स पर छापा पड़ा जिसमें एंकर कंपनी के नाम से नक़ली सामान मौक़े से बरामद हुआ। एंकर कंपनी में कार्यरत रोहित निवासी सुल्तानपुरी दिल्ली की शिकायत पर ओल्ड फ़रीदाबाद स्थित गोपी कॉलोनी में बब्बर इलेक्टिकल्स पर एंकर कंपनी के नाम से नक़ली सामान बेचा जा रहा है। रोहित की शिकायत पर सेक्टर 19 पुलिस चौकी से एएसआई अमित, ईएचसी अनिल ने दुकान पर छापा मारा तो वहाँ काम करने वाला बादल मिला। जिसको एंकर कंपनी का नक़ली सामान बचने संबंधी शिकायत के बारे में बताया गया। दुकान की तलाशी लेने पर दुकान के अंदर एंकर कंपनी के नाम से 89 सॉकेट व 36 प्लेट मिली। नौकर बादल से बातचीत करने पर मलिक के बारे में पूछा तो बताया कि मालिक का नाम राजेश बब्बर है और मालिक किसी काम से दिल्ली गया है। एंकर कंपनी के अधिकारी रोहित ने बताया कि वह दुकान से बरामद सामान की पहचान कर सकता है। कंपनी की तरफ़ से अधिकृत प्रमाण पत्र, ट्रेनिंग प्रमाण पत्र व इंटरनल अथॉरिटी कॉपी राइट सर्टिफिकेट पेश किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर समान बरामद कर एक-एक सैंपल जाँच के लिए भेज दिए हैं।