फरीदाबाद में चार गुना तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज

फरीदाबाद। पांच महीने बाद कोरोना के मरीजों की संख्या एक बार फिर निरंतर बढ़ती जा रही है। चिंता की बात यह है कि नवंबर के मुकाबले दिसंबर में कोरोना के मरीजों के बढ़ने की रफ्तार चार गुना से ज्यादा है। नवंबर के पूरे महीने में कोरोना के 46 मरीज आये थे और दिसम्बर में 10 दिन में कोरोना के 45 मरीज आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन के आंकड़े इसकी तस्दीक करते हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष जून के बाद कोरोना के मरीजों की संख्या निरन्तर कम हो रही थी। इससे लोगों को काफी राहत मिल रही थी, लेकिन फिर से बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग और लोगों की चिंता बढ़ती जा रही है।

Advertisement

कोरोना के अधिकांश नए मरीज पॉश इलाकों से आ रहे हैं। इनमें दिल्ली सीमा से लगे इलाके, दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे से सटे हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के रिहायशी सेक्टर शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी कोरोना बुलेटिन में उपरोक्त जगह का जिक्र है। स्वास्थ्य विभाग के कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. रामभगत का कहना है कि काफी लोगों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री है। जहां कोरोना के मरीज मिल रहे है, वहां कोरोना जांच और टीकाकरण बढ़ाया जा रहा है ताकि कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

कोरोना संक्रमित तीन नए मिले : जिले में शनिवार को कोरोना के तीन नए मरीज आए। वहीं दो मरीज ठीक हो गए। जिले में कोरोना के अब 42 सक्रिय मरीज हैं। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित एक मरीज अस्पताल में भर्ती है। वहीं होम आइसोलेशन में 41 मरीज हैं। जिले में पिछले 24 घंटे में 2675 लोगों के टेस्ट किए गए, जबकि अब तक 1262199 लोगों की जांच की जा चुकी है। इनमें से 99996 लोग कोराना संक्रमित पाए गए, जबकि 1157573 लोग निगेटिव मिले। जिले में 2047 लोगों के रिजल्ट आने बाकी है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *