बल्लभगढ़। त्यौहारी सीजन में बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ निगम प्रशासन ने गुरुवार को एक विशेष अभियान चलाया। जहां दस्ते ने एक ओर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी दी और कुछ दुकानदारों का सामान भी उठाया। इसके अलावा दस्ते ने एक दुकान के आगे बने रैंप को जेसीबी से उखाड़ा। अभियान का नेतृत्व संयुक्त आयुक्त अनिल यादव कर रहे थे। वह स्वयं बाजार में साइकिल पर मौजूद रहे।
निगम का तोड़फोड़ दस्ता एसडीओ विनोद कुमार के नेतृत्व में जेसीबी मशीन व एक ट्रक भारी पुलिस बल के साथ शहर के मुख्य बाजार में पहुंच गया।जहां उन्होंने दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करने वाले कुछ दुकानदारों को चेतावनी दी और कुछ का सामान भी काबू कर ट्रक में भर लिया। इस दौरान दस्ते ने जेसीबी मशीन से बौहरा मिल्स के सामने एक दुकान के बाहर बने रैंप को तोड़ दिया। इस दौरान जेई प्रवेज आलम सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद थे।
इस दौरान संयुक्त आयुक्त अनिल यादव ने अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी कि वह अपना सामान निगम की सड़कों पर नहीं निकाले अन्यथा उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा। उन्होंने दुकानदारों से कहा कि वह अतिक्रमण करके शहर की व्यवस्था को पूरी तरह खराब कर रहे हैं। जिसमें उनके परिवार के लोग भी परेशान हो सकते हैं। इसलिए अतिक्रमण नहीं करें और शहर को सुदंर बनाने में सहयोग करें। इसके अलावा संयुक्त आयुक्त अनिल यादव ने पार्षद दीपक यादव के साथ साइकिल पर जाकर मिल्क प्लांट रोड के खाली पडी जमीन व सिही गेट पर एक निगम की गदंगी से भरी जमीन का निरीक्षण किया। जिस पर कार्रवाई करने के भी आश्वासन दिया गया।