गौ तस्कर मामलों में फरार चल रहे 25000 ईनामी आबिद को क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद- पुलिस आयुक्त श्री विकास कुमार आरोडा द्वारा पीओ बेल जंपर इनामी बदमाश की धरपकड़ करने के दिए गए निर्देश पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्राचं प्रभारी रविंद्र की टीम ने गौ तस्करी के मामलों में फरार चल रहे 25000/-के ईनामी आरोपी को काबू करने में कामयाबी हासिल की है। गिरफ्तार आरोपी आबिद गांव भीम शिका उटावड़ पलवल का रहने वाला है।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 2018 मे गाँव पाली से गायों को उठाकर ले जाने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 ने मौके से पिकअप गाडी को कब्जे में ले लिया था जो आरोपियो ने मौके पर फायर कर भाग गए थे। क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 की टीम ने मुस्तकीम, अकरम, शाहरुख, चीनी उर्फ असलम निवासी गाँव घासेडा जिला नूहँ मेवात को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी आबिद को क्राइम ब्रांच टीम ने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर कैली गांव से गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आरोपी कैली में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए आया था।आरोपी ने 2018 की घटना में अवैध हथियार से फायर किया था। आरोपी को आज पेश अदालत करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि मामले कि पूछताछ गहनता से की जा सके।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *