फरीदाबाद: पुलिस उपायुक्त अपराध श्री नरेन्द्र कादयान के दिशा निर्देशो पर कार्रवाई करते हुए क्राईम ब्रांच सैक्टर 17 प्रभारी अशोक कुमार की टीम ने अवैध गांजे के मुकदमे में दूसरे आरोपी भूपेंद्र को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी भूपेंद्र फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी उत्तर प्रदेश से कोरियर के द्वारा गांजा पत्ती मंगवाता था और इसे अपने साथी पंकज को सप्लाई करता था जो इसे आगे बेचता था जिसे पुलिस पहले ही 5.276 किलोग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस ने इस मामले में गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी भूपेंद्र को बल्लभगढ़ सोहना रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद पेश अदालत कर नीमका जेल में बन्द करा दिया गया है वहीं इस मामले में आरोपी को उत्तर प्रदेश से लाकर गांजा लाकर देने वाले आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।