क्राइम ब्रांच ने गुमशुदा महिला को तलाश कर किया परिजनो के हवाले

फरीदाबाद- क्राइम ब्रांच कैट की टीम ने गुमशुदा महिला को तलाश कर परिजनों से मिलाने का सराहनीय कार्य किया है।

पुलिस प्रोक्ता सुबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुमशुदा महिला अपने घर से आपसी लड़ाई झगड़े में 13 जनवरी को घर से निकल गई थी। गुमशुदा महिला के परिवार वालों ने थाना कोतवाली में लिखित सूचना दी जिस पर कार्रवाई करते हुए थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश शुरू की है। पुलिस टीम ने पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थाना चौकियों में सूचना भेजी गई। फोटो सोशल मीडिया के पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों में डालकर औरत को तलाश किया गया।

Advertisement

क्राइम ब्रांच कैट की टीम में उपरोक्त मामले पर कार्रवाई करते हुए एनआईटी जोन में रहने वाली महिला को मेट्रो मोड टाउन नंबर 1 से बरामद किया है।

पुलिस टीम ने महिला से परिवारजनों के सामने पूछताछ की जिसमें पाया गया कि महिला आपसी लड़ाई झगड़े में घर से निकल गई थी जो अब उनके साथ जाना चाहती है। पुलिस टीम ने उचित कार्रवाई के करने उपरान्त महिला को परिजनो के हवाले कर दिया । महिला के परिजनो ने पुलिस टीम का तहे दिल से धन्यवाद किया।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *