माइनिंग माफिया के दो ईनामी आरोपियों को क्राइम ब्रांच ऊंचागांव ने किया गिरफ्तार

फरीदाबाद: माइनिंग माफिया द्वारा पुलिस पर हमला करने के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा ऊंचागाँव की पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी दी है कि गिरफ्तार किए गये आरोपियों का नाम उदयवीर उर्फ हुड्डी तथा चन्नी है। दोनों आरोपी गौतमबुद्धनगर, उत्तरप्रदेश मेंइकोटेक थानाक्षेत्र के रहनेवाले हैं। नवम्बर 2019 में तिगाँव थाना की पुलिस मँझावली में गश्त लगा रही थी। तभी पेट्रोलिंग टीम को सूचना मिली कि आधे दर्जन से ज्यादा ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में जमुना रेती चोरी करने वाले रेती भर रहे हैं। अगर तुरंत पुलिस छापेमारी करती है तो सभी आरोपी रंगहाथों पकड़ में आ सकते हैं। पुलिस ने सूचना के आधार पर जमुना किनारे जाकर देखा तो आरोपी रेती की चोरी कर रहे थे।

Advertisement

पुलिस को देखते ही सभी आरोपी ट्रॉली छोड़ अपना ट्रैक्टर इंजन लेकर भाग गये। पुलिस ने रेती व ट्रॉली को जब्त करते हुए थाना लाने की तैयारी शुरू की। तब उत्तरप्रदेश में स्थित पास के गाँव से दर्जन भर से ज्यादा लोगों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया था। इस मामले में नामजद लोगों के अलावा पुलिस को अन्य हमलावरों की भी तलाश थी। पुलिस ने अपना सफल प्रयास करते हुए 6 आरोपियों दीपक, मुकेश, शेरपाल उर्फ शेरू, मनीष, इंदर तथा भूपेंद्र को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

अपराध शाखा ऊंचागाँव ने जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है अनवर 5-5 हजार का ईनाम घोषित किया गया था। दोनों को घरबरा गाँव से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से अब तक 3 ट्रैक्ट्रर, 5 ट्रॉली तथा एक कट्टा बरामद किया है। पुलिस के द्वारा दोनो आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत कर रिमांड पर लेने की प्रक्रिया की जा रही है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *