Cyber fraud लगभग 1 करोड़ की ठगी करने वाला पुलिस के चंगुल में NIT की टीम ने रोहतक से आरोपी को किया गिरफ्तार

cyber fraud

Cyber fraud आजकल तकनीकी युग में लोगों के साथ साइबर फ्रॉड के मामले बढ़ रहे है। ठग नए नए तरीके से ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे है। जागरुक होना ही लोगो का साइबर ठगी से बचा सकता है। साइबर ठगी को देखते हुए पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के द्वारा साइबर ठगी में शामिल आरोपियों की धर-पकड के दिए गए दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करेत हुए थाना साइबर अपराध NIT की टीम ने शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है।

Cyber fraud शेयर मार्किट में पैसे निवेश कर मोटा मुनाफे का लालच देकर ठगी

पुलिस प्रवक्ता ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि थाना साइबर अपराध NIT में सुरजकुण्ड में रहने वाली एक महिला एक साइबर ठगी की शिकायत दी। शिकायत में बताया कि 12 जुलाई 2024 को एक अनजान नम्बर के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडा, जिसका नाम ‘YmQEOMp’ था जिसमें 223 लोग जुडे हुए थे। व्हाट्सएप ग्रुप एडमिन के द्वारा शिकायतकर्ता को दूसरे ग्रुप ‘Stock Market Profit Strategies-A15’ जिसमें 124 लोग थे। ग्रुपों में अलग-अलग शेयर में निवेश कर मुनाफा कमाना दिखाई दे रहा था। जिसमें शिकायत करता ने अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से करीब 98,27,000/- रुपये लगाए। मुनाफे को देखते हुए जब शिकायतकर्ता ने पैसे निकालने की कोशिश की तो पैसे निकालने के लिए 5% अलग से चार्ज लगाया। 5% चार्ज की राशि 35 लाख रुपए थी। जिसको शिकायकर्ता ने नही दिया। जिसके साथ फ्रॉड की वारदात हो चुकी थी।

Advertisement

जिसके संबंध में थाना साइबर अपराध में मामला दर्ज किया गया।

साइबर थाना टीम ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी सिरसा के नौरिया गेट के रहने वाले राजन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि उसके खाते में ठगी के 565000/-रु आए थे जिसको उसने चेक के माध्यम से निकाल कर अन्य आरोपी को दे दिए और उसी आरोपी ने ही उसके खाते में ठगी के पैसे डलवाए थे। जिसके लिए आरोपी राजन को 5000/- दिए गए थे। जिसको 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। आरोपी से पूछताछ जारी है।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *