Cyber Crime : ठगी का मुख्य ज़रिया बन रहा है टेलिग्राम

Cyber Crime

Cyber Crime : टेक्नोलॉजी के बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ साइबर ठग भी नए-नए तरीके अपनाकर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। ज़्यादातर ठग लोगो को ठगने के लिए ऑनलाइन ऐप का इस्तेमाल करते है। जैसे पहले इंस्टाग्राम पर पोस्ट की जाती है उसके बाद शिकार को टेलीग्राम पर भेजते है

उसके शुरू होता है असली खेल , जिसके बाद ठग अपना जाल बुनना शुरू कर दते है, पहले थोड़ा छोटे छोटे काम देते और उसकी पेमेंट व्यक्ति के खाते में डाल देते है, जिससे इंसान का लालच बढ़ जाता है और वो इस जाल में फस जाता है इसमें व्यक्ति का लालच भी शामिल होता है।

Advertisement

धोखाधड़ी का तरीका Cyber Crime

फरीदाबाद में साइबर पुलिस ने 5.63 लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने ऐसी ही एक बड़ी ठगी को अंजाम दिया है ।

साइबर थाना सेंट्रल में शिकायत दर्ज हुई, जिसमें सेक्टर-29 के एक व्यक्ति ने बताया कि उसे 27 दिसंबर को टेलिग्राम पर एक लिंक प्राप्त हुआ। इस लिंक में पार्ट टाइम जॉब से पैसे कमाने का लालच दिया गया।

Advertisement

इसके बाद शिकायतकर्ता ने ठगों को 22012 रुपए ट्रांसफर किए। कुछ समय बाद, शिकायतकर्ता के पास 28480 रुपए वापस आए। हालांकि, उसके बाद वह लगातार अलग-अलग खातों में 5.63 लाख रुपए ट्रांसफर करता गया।

आरोपी की गिरफ्तारी Cyber Crime

साइबर पुलिस ने मामले की जांच की और दो आरोपियों, श्रवण कुमार और महिपाल, को बीकानेर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों ने मिलकर शिकायतकर्ता से ठगी की थी।

Advertisement

आरोपियों का तरीका

शुरुआत में श्रवण कुमार ने अपने बैंक खाते में 50,000 रुपए प्राप्त किए, जिन्हें उसने महिपाल को 15,000 रुपए में दे दिया। महिपाल ने फिर श्रवण के खाते को अन्य आरोपियों को 10,000 रुपए में बेचा।

पुलिस कार्रवाई

साइबर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को बीकानेर से गिरफ्तार किया और पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *