फरीदाबाद। साइबर ठग ने रुपयों से भरे पार्सल की डिलीवरी करने का झांसा देकर महिला से तीन लाख 34 हजार रुपये से ज्यादा की रकम ठग ली। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, डबुआ कॉलोनी निवासी अनुराधा के पास सविता राठौर नाम की महिला ने फोन कर बताया था कि मैं मुंबई से बोल रही हूं। आपका पार्सल आया है, इसमें काफी रुपए हैं। इस पार्सल की डिलीवरी के लिए उन्हें जीएसटी और कुछ शुल्क देना होगा। इस तरह फोन करने वाली महिला ने उन्हें अपने जाल में फंसा कर अपने बैंक खातों में तीन लाख 34 हजार 562 रुपए जमा करवा लिए।
इतनी रकम जमा करने के बाद भी उन्हें पार्सल नहीं मिला। इससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। यह मामला सितंबर माह का है। इस पर पीड़ित महिला ने इस ठगी की घटना की सूचना पुलिस को दे दी। साइबर थाना पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।