गुरुग्राम। पड़ोस में रहने वाले युवक ने रविवार सुबह पांच वर्षीय दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान बच्ची के शोर मचाने पर आरोपी ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी। इसके बाद मौके से फरार हो गया था। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया है।
पुलिस ने आरोपी को सोमवार कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं, सोमवार को पुलिस ने बच्ची के शव का तीन डॉक्टरों के बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। बोर्ड में शामिल डॉ. दीपक माथुर ने बताया कि बच्ची के साथ दुष्कर्म किया गया था और उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। ज्ञात हो कि भोंडसी थाना क्षेत्र में स्थित एक गांव में पांच वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी।
आरोपी युवक घर से मासूम को खिलाने-पिलाने के बहाने लेकर गया था। पास में ही खेत में युवक ने वारदात को अंजाम दिया। बच्ची के परिजनों को खेत की तरफ आते देख आरोपी वहां से भाग खड़ा हुआ। परिजन बच्ची को सोहना के नागरिक अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शिकायत पर भोंडसी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया।