Delhi Election : हरियाणा सरकार के मंत्री राजेश नागर ने आज राजा जैत सिंह कॉलोनी, नीमका में एक करोड़ तीन लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय बुजुर्गों से नारियल फुड़वाया और विकास कार्यों में किसी भी तरह की कमी नहीं आने की बात कही।
हरियाणा के विकास ने दिल्ली चुनाव की दिशा बदल दी Delhi Election
मंत्री राजेश नागर ने इस मौके पर कहा कि हरियाणा का विकास और यहां की जनता ने दिल्ली विधानसभा चुनावों की दिशा को पूरी तरह बदल दिया है। उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को दिल्ली में मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना के बाद दिल्ली में भाजपा को जीत मिलेगी। उनका कहना था, “हरियाणा की जनता ने रिकॉर्ड वोटों से तीसरी बार डबल इंजन की सरकार चुनी है, और अब दिल्ली की बारी है।”
इसके अलावा, नागर ने आरोप लगाया कि दिल्ली में भाजपा विरोधियों ने जनता से बिजली और पानी के मामले में झूठ बोलकर वोट हासिल किए हैं, लेकिन कोई ठोस काम नहीं किया गया। “वहीं, दिल्ली में महंगी बिजली की समस्या ने लोगों की जेब पर भारी बोझ डाला है। इसलिए अब जनता भाजपा को समर्थन देने जा रही है।”

भाजपा ने जो वादा किया, वह निभाया Delhi Election
राजेश नागर ने आगे कहा कि भाजपा ने हमेशा जो कहा, वह किया। “आज, हरियाणा में सभी अनियमित कॉलोनियों को वैध किया गया है और विकास कार्यों का आरंभ किया जा चुका है।” मंत्री ने यह भी बताया कि तिगांव क्षेत्र में करोड़ों रुपये की सड़क निर्माण परियोजनाएं चल रही हैं और नीमका में एक बड़े स्टेडियम के निर्माण के लिए 32 करोड़ रुपये की लागत आवंटित की गई है।
क्षेत्रीय विकास पर जोर Delhi Election
मंत्री ने बताया कि इन विकास कार्यों के चलते स्थानीय लोगों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने क्षेत्र के विकास में किसी भी तरह की कमी न आने का भरोसा दिलाया।
सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति
इस मौके पर जिला पार्षद अनिल पाराशर, तिगांव सरपंच वेद प्रकाश अधाना, तिगांव नागर सरपंच विक्रम प्रताप और कई अन्य प्रमुख लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, पंचायत सदस्य, और स्थानीय जनता ने भी भाग लिया और मंत्री का स्वागत किया।