फरीदाबाद। स्वास्थ्य ठेका कर्मचारियों ने अपनी सेवा सुरक्षा और विभिन्न जिलों में छंटनी में हटाए गए कर्मिचारियों की बहाली की मांग को लेकर बुधवार को बीके अस्पताल में प्रदर्शन किया।
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान सोनू सोया के नेतृत्व में आयोजित इस प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री के नाम सिविल सर्जन को ज्ञापन भी सौंपा गया।
साथ ही मौके पर फैसला लिया गया कि 20 जनवरी से तीन फरवरी तक सभी विधायकों व मंत्रियों को ज्ञापन दिए जाएंगे। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो छह फरवरी को स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के अंबाला आवास पर प्रदर्शन करेंगे।
मौके पर स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन हरियाणा की जिला सचिव किरण, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मुकेश कुमार,उप प्रधान नीरज ढोलिया, सतबीर कौशिश, सन्नी व रवि के अलावा सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला कमेटी के प्रधान अशोक कुमार, सचिव बलबीर सिंह बालगुहेर,खंड प्रधान करतार सिंह, विजय चावला आदि मौजूद रहे।