फरीदाबाद/पलवल। जिले में डेंगू के मरीजो के आने का सिलसिला थम नही रहा है। बुधवार को डेंगू के तीन नए मरीज आए। इसी के साथ संबंधित बीमारी के मरीजो की संख्या 213 हो गई है। इसके अलावा मलेरिया का कोई मरीज नही आया। मलेरिया के मरीजों की संख्या 9 हो गई है। जिला स्वास्थ्य विभाग के मलेरिया अधिकारी डॉक्टर रामभगत ने जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी है।
उधर, पलवल जिले में बुखार और डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में जिले में डेंगू के चार नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद जिले में डेंगू से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 34 हो गई है। वहीं डेंगू के बढ़ते मामलों के बीच बुखार के मामले भी चरम पर चल रहे हैं। लोगों की प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं। ओपीडी भी तीन से चार गुना बढ़ गई है। पलवल केजिला मलेरिया अधिकारी डा. राजीव बातिश ने बताया कि जिले में डेंगू, मलेरिया के मामले मिले हैं, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट होकर कार्य में जुटा है। स्वास्थ्य विभाग का डोर टू डोर अभियान लगातार जारी है।
डा. बातिश ने बताया कि गत 20 अक्तूबर को न्यू एक्सटेंशन कॉलोनी, कुशलीपुर, पंचवटी कॉलोनी में, 21 अक्तूबर को हुड्डा सेक्टर-2 में, 22 अक्तूबर को जिला कारागार, आल्हापुर, ओमेक्स सिटी, लोक निर्माण विभाग कॉलोनी, सिविल हॉस्पिटल, एरा ग्रुप, 25 अक्तूबर 2021 को प्रकाश विहार, राजीव नगर में फॉगिंग का कार्य पूर्ण किया गया है।