उपायुक्त ने अधिकारियों के साथ कोरोना की स्थिति की समीक्षा, किशोरों के वैक्सीनेशन पर दिया जोर

फरीदाबाद, 7 जनवरी। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए प्रत्येक व्यक्ति का वैक्सीनेशन होना अति आवश्यक है। उन्होंने कहा कि इसके लिए ज्यादा से ज्यादा-ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन करवाएं। उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष के किशोरों के लिए अधिक टीमें तैयार कर वैक्सीनेशन कार्य पूरा करें।

उपायुक्त जितेंद्र यादव जिला के सभी इंसीडेंट कमांडर व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को एक मीटिंग में यह निर्देश दे रहे थे। मीटिंग लघु सचिवालय के प्रथम तल स्थित कांफ्रेंस हाल में आयोजित की गई। उपायुक्त जितेंद्र यादव ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों को निर्देश देते हए कहा कि वेक्सिनेशन लगाने में सुस्त रवैया न दिखाए। स्कूलों के प्रिंसिपल और अध्यापकों के साथ समन्वय स्थापित कर बच्चों का जल्द से जल्द टीकाकरण करें ताकि कोरोना की तीसरी लहर को फैलने से रोका जा सके।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हमे कोरोना को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरतनी है। कोरोना महामारी से बचने के लिए हर व्यक्ति को टीकाकरण करवाना बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कोरोना यह एक विश्वव्यापी महामारी है। जिसके बचाव के उपायों को अपनाने व इस बारे आमजन को प्रेरित करने के लिये केंद्र व राज्य सरकारे मिलकर योजनाबद्ध रूप से कार्य कर कर रही है। इस क्रम में टीकाकरण एक प्रभावशाली कदम है।

जिसके लिए सभी आमजन को भी आगे आना होगा। उपायुक्त ने जिला में अब तक आए कॉविड 19 के नए मामलों की क्षेत्रवार व कर्म से समीक्षा करते हुए कहा कि कंटेनमेंट जोन मैं नियमों को सख्ती से लागू करें। इसके साथ ही जिस भी व्यक्ति को आवश्यकता है उसे तुरंत स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बचाव के सभी उपायों को आमजन सरकार की हिदायतों अनुसार अपनाएं और साफ, सफाई, स्वच्छता व अन्य संबंधी उपायों को अपनाकर इससे बचाव को अपना कर खुद को व अपना परिवार को सुरक्षित रखे।

Advertisement

मीटिंग में सीटीएम नसीब कुमार, सिविल सर्जन डॉ विनय गुप्ता, डिप्टी सीएमओ डॉ. राम भगत के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *