फरीदाबाद। भले ही सोमवार को स्मार्ट सिटी में प्रदूषण की हालत में पहले से कुछ सुधार हुआ है, लेकिन सच्चाई यह है कि फरीदाबाद सीमा से सटे पृथला औद्योगिक क्षेत्र में कचरा को आग के हवाले करके जमकर प्रदूषण फैलाया जा रहा है। कचरे के निस्तारण में आग लगाकर सांसों में जहर घोला जा रहा है। इससे हवा पूरी जहरीली होती जा रही है। जिसकी चिंता न तो प्रशासन को है और न ही प्रदूषण निवारण एवं नियंत्रण विभाग को। फरीदाबाद और पृथला औद्योगिक क्षेत्र में पर्यावरण को लेकर पड़ताल में चौकाने वाले तथ्य सामने आए। अगर यही स्थिति रही तो फरीदाबाद के साथ सटे इलाके की हवा भी पूरी जहरीली बन जाएगी।
स्मार्ट सिटी फरीदबाद में अभी भी कचरा में आग लगाकर प्रदूषण फैलाने वालों पर कोई लगाम नहीं लग पा रही है। इसका उदाहरण ग्रेटर फरीदाबाद में देखने को मिला, जहां सोमवार को कचरा में आग लगाई हुई थी,जिससे पूरा वातावरण दूषित हो रहा था। फायरब्रिगेड की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर उस आग को काबू पाया, इसके बाद ही वहां निकलता जहरीला धुंआ शांत हुआ। हैरानी की बात तो यह है कि पुलिस भी ऐसे लोगों की धरपकड़ नहीं कर पा रही है। इसी तरह एक नजारा पृथला औद्योगिक क्षेत्र में मिला, जहां स्मृद्धि कम्पनी के समीप खुले नाले पर औद्योगिक प्लास्टिक कचरा डाला हुआ था, जिसे आग के हवाले कर दिया। इससे पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ ही फैला गया। बावजूद इसके जिला प्रशासन खामौश इसे देखता रहा।