गांव शाहाबाद में करोड़ों रुपयों से होंगे विकास कार्य – राजेश नागर

फरीदाबाद। तिगांव से भाजपा विधायक राजेश नागर ने आज गांव शाहाबाद में लोगों की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही उनका निदान करने का प्रयास किया।

इस अवसर पर विधायक ने बताया कि आपके गांव के विकास के लिए बजट आ गया है, जल्द ही इनपर काम शुरू हो जाएगा। विधायक ने बताया कि गांव में 6 एकड़ भूमि पर करीब पांच करोड़ की लागत से स्टेडियम बनेगा, वहीं चार करोड़ की लागत से सिटी डेवलपमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा।

Advertisement

इसके अलावा गांव शाहाबाद से भैंसरावली रोड निर्माण कार्य पर एक करोड़ 27 लाख रुपए और 40 लाख की लागत से हाई मास्क और सोलर लाइटों के कार्य भी होंगे। इस अवसर पर स्थानीय लोगों ने शाहाबाद से ताजूपुर रोड बनाने की भी मांग की, जिस पर विधायक ने मौके पर ही अधिकारियों को फोन कर इस कार्य को तुरंत शुरू करने की बात कही। विधायक नागर ने बताया कि एक सप्ताह में इन पर कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए किसी प्रकार से धन की कमी नहीं है।


विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवा रहे हैं। यही कारण है कि आज पूरे हरियाणा की जनता भाजपा के शासन की प्रशंसा कर रही है। इससे पहले यहां पहुंचने पर विधायक राजेश नागर का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर स्वागत किया गया।

Advertisement


इस अवसर पर विधायक राजेश नागर ने कहा कि मुझे आप लोगों ने हरियाणा में सबसे ज्यादा वोट देकर जिताया है और यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी तिगांव विधानसभा क्षेत्र को बहुत चाहते हैं। यही कारण है कि हमारे यहां से जो भी मांग जाती है, वह जल्दी पूरी की जाती है। आप देखेंगे कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क आदि के अनेकों कार्य तेजी से चल रहे हैं, जिसकी लोग मिसाल दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि विकास कार्य के लिए धन की कमी किसी प्रकार से नहीं आने पाएगी। वहीं पूरे प्रदेश में समान विकास कार्य होने से सभी लोगों में मनोहर सरकार के प्रति विश्वास दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है। विधायक राजेश नागर ने कहा कि आप सभी लोगों के लिए मैं हर समय मौजूद हूं। आप जब चाहें अपनी समस्याओं को लेकर मुझसे मिल सकते हैं।

Advertisement

विधायक राजेश नागर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी के नेतृत्व में अंत्योदय के विकास के लिए कार्य हो रहा है यानी कि वह व्यक्ति जिसको वर्षों से छोड़ दिया जा रहा था, उस पर भी ध्यान दिया जा रहा है। जिसके कारण विपक्षियों के खेमों में खलबली मच गई है और वह लोगों के बीच में छ झूठ परोस कर बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन आज के शिक्षा युग में झूठ ज्यादा देर नहीं टिक सकता और हर झूठ की पोल जल्दी खुल जाती है।


उन्होंने कहा कि अपना देश आगे बढ़ रहा है, उसमें अपना सहयोग दें और विपक्षियों के किसी भी प्रकार के बहकावे में ना आएं।
इस अवसर पर हंसराज सरपंच, मास्टर सतबीर, गुड्डू सरपंच भूपानी, योगेश सरपंच ढहकोला, तेज सिंह अधाना, अमन नागर, सुनील नागर, संतराज महाशय, मेहर चंद बाबू, उमेद सरपंच भुआपुर, योगेश सरपंच, अजब सिंह सरपंच शाहाबाद, ठाकुर दास, सतबीर मास्टर, रामप्रसाद, प्रेम दत्त वकील, मेंबर महेंद्र, रविंद्र नागर, मनोज नागर, ललित नागर, बीपी नागर, सतबीर मास्टर, सुखबीर नागर आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *