फरीदाबाद, 29 अक्टूबर। जिला चिकित्सा अधिकारी डाँ विनय गुप्ता की अध्यक्षता में आज शुक्रवार बाद दोपहर उनके कार्यालय में पीएनडीटी एक्ट कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में पीएनडीटी कमेटी में आए आवेदनों पर सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हर कानूनी पहलुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक में आए हुए सभी सदस्य गणों और चिकित्सा अधिकारियों ने अपने- अपने सुझाव भी साझा किए।
कानून अधिकारी ने अपने सुझाव कानूनी रूप से बैठक में आए आवेदनों पर प्रस्तुत किए। बैठक में आए हुए सभी आए हुए आवेदनों पर सभी ने गम्भीरता के साथ सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार बारीकी से विचार विमर्श किया । हर पहलू पर विचार-विमर्श करके उन पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।
आपको बता दें पीएनडीटी की बैठक में अल्ट्रासाउंड के लिए नई रजिस्ट्रेशन, एल्ट्रासाउंड में नए चिकित्सा अधिकारी नियुक्त करने के लिए, मशीन परचेज और इंस्टॉलेशन के लिए और उनके स्थान बदलवाने सहित अन्य आवेदनों पर बारीकी से विचार किया है।
बैठक में मुख्यमंत्री शिकायत निवारण समिति के सदस्य पारस जैन,पार्षद दीपक यादव, पीओ आईसीडीएस मीनाक्षी चौधरी, डीए अजय चौहान, सीमा भारद्वाज, डॉ योगेश गुप्ता, डॉक्टर सान्ध्य पपनेजा सहित अन्य गणमान्य व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। फोटो कैप्सन सीएमओ डाँ विनय गुप्ता बैठक को संबोधित करते हुए।
Advertisement