सावन के महीने में भूलकर भी न करें ये काम, झेलने पड़ सकते हैं कई नुकसान

shiv

भगवान शिव का हर कोई भक्त है। उनकी आराधना करने से अलग ही सुख प्राप्त होता है। महाशविरात्रि और सावन का महादेव के भक्त बेसब्री के साथ इंतजार करते हुए दिखाई देते हैं। इस बार श्रावण मास 4 जुलाई से शुरू हुआ है जोकि 31 अगस्त तक रहने वाला है। भगवान शिव को इस दौरान खुश करने के लिए भक्त तरह-तरह की चीजें करते हुए दिखाई देते हैं। लेकिन इस दौरान कुछ काम ऐसे होते हैं जोकि हमें बिल्कुल भी नहीं करने चाहिए। आइए एक-एक करके जानते हैं उसके बारे में यहां।

  • सावन के महीने में भूलकर भी आपको मांस, शराब आदि का सेवन नहीं करना चाहिए। इस शवि की पूजा का फल आपको प्राप्त नहीं होता है। साथ ही सावन के महीने में लहसुन, प्याज और बैंगन खाने से भी आप बचें।
  • सावन के महीने में किसी भी व्यक्ति को अपने शरीर पर तेल नहीं लगाना चाहिए। ऐसे में तेल का दान करना काफी शुभ माना जाता है।
  • सावन के पवित्र महीने में शिवलिंग पर दूध चढ़ाया जाता है तो भूलकर भी आप उस दूध का सेवन न करें।
  • किसी भी व्यक्ति का आप भूलकर भी अनादर न करें। मन में कोई नकारात्मक विचार न लेकर आएं। साथ ही अपशब्दों का उपयोग न करें। ऐसे में महादवे की पूजा का पूरा फल आपको प्राप्त नहीं होगा।
  • भगवान शिव को बेलपत्र काफी पसंद है। ऐसे में इस बात का ध्यान रखें कि बेलपत्र बिल्कुल भी खंडित ना हो। वरना आपकी पूजा भगवान शिव को नहीं लगेगी।

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *