फरीदाबाद : थाना खेड़ी पुल क्षेत्र अंतर्गत एक डॉ दंपति को पीटने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। झगड़े में डॉकटर की नाक में चोट लगी है और लगातार खून बह रहा है। सेक्टर 85 निवासी प्रियंका सारंग ने पुलिस को दी शिकायत मेंबताया कि द्वितीय तल पर रहने वाले सुब्रतो चैटर्जी, भगवती चैटर्जी, हर्ष चैटर्जी एवं उनकी मां चम्पा ने उनके एवं उनके पति डॉ मुकेश सारंग के साथ मारपीट की। डॉ मुकेश सारंग के मुंह पर सुब्रतो चैटर्जी ने घूंसा मारा, जिससे उनकी नाक से खून आना शुरू हो गया। उनको फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि इन सभी ने डॉ. प्रियंका सारंग की बेटी को भी बाल नोचकर एवं जमीन पर गिराकर पीटा। पुलिस ने सुब्रतो चैटर्जी, भगवती चैटर्जी, हर्ष चैटर्जी एवं उनकी मां चम्पा के खिलाफ मारपीट सहित अन्य धााराओं में मामला दर्ज कर लिया है। डॉ प्रियंका सारंग ने बताया कि ये लोग हमें लगातार झूठे केस में फसाने और मारने की धमकी देते हैं। पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।