DPS ग्रेटर फरीदाबाद की छात्रा ने स्केटिंग में जीता गोल्ड

फरीदाबाद : दिल्ली पब्लिक स्कूल सेक्टर 81 ग्रेटर फरीदाबाद की दसवीं कक्षा की छात्रा नंदना सोनी मोहाली में रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएसएफआई) द्वारा आयोजित 59वीं रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2021-2022 में गोल्ड मैडल जीतकर न केवल स्कूल का बल्कि पूरे हरियाणा का नाम देश में रोशन किया है। इस नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन ने  11 दिसंबर 2021 से 22 दिसंबर 2021 तक किया गया था।

नंदना के गोल्ड मैडल जीतने पर डीपीएस ग्रेफा के प्रो. वीसी रोहित जैन, प्रिंसीपल सुरजीत खन्ना, ममता गुप्ता और संजना महाजन ने स्कूल में नंदना और उनके कोच का स्वागत किया और नंदना सोनी और उनके गर्वित माता-पिता को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी। उन्होंने डीपीएस ग्रेटर फरीदाबाद में स्केटिंग कोच रमाकांत गुप्ता ने उनके प्रदर्शन के लिए सराहा।

Advertisement

इस मौके पर  जॉन डेविड और जिला रोलर स्केटिंग एसोसिएशन को उनके निरंतर समर्थन और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया। इस मौके पर रोहित जैन ने कहा कि यह स्कूल के लिए गौरवांवित क्षण है और उन्हें उम्मीद  है कि नंदना ने इस बार देश को मैडल दिलाया है और भविष्य में अंतराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में मैडल देश की झोली में आएगा।

वहीं नंदना ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने अभिभावकों, कोच व स्कूल प्रबंधन को दिया। उन्होंने बताया कि 8 टीमें इस चंैपियनशिप में हिस्सा ले रही थीं तथा कई चुनौतियों के बीच उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। उन्होंने कहा कि अब उनका अगला लक्ष्य अंतराष्ट्रीय चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल प्राप्त करना है जिसकी वे तैयारी कर रही हैं।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *