फरीदाबाद। बहुप्रतीक्षित हार्डवेयर-प्याली रोड का निर्माण कार्य एक बार फिर लटक गया है। इससे करीब सात लाख लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सूत्रों के मुताबिक राज्य सरकार ने इस सड़क के लिए विशेष बजट देने से इंकार कर दिया है। करीब छह करोड़ की लागत से बनने वाली ले हार्डवेयर प्याली रोड का काम महीनों से बंद पड़ा है। सड़क बनाने वाला ठेकेदार दो करोड़ रुपए खर्च कर चुका है। और अब उसने पैसों के इंतजार में काम बंद कर दिया है। इसका खामियाजा एनआईटी विधानसभा की जनता समेत यहां गुजरने वाले लोगों को भोगना पड़ा रहा है। अभी तक ठेकेदार महज 30 फीसदी ही सड़क बना पाया है। ये सड़क महज डेढ़ किलोमीटर तक बननी है। 23 अप्रैल से सड़क बनने का काम भी शुरू करा दिया गया था। लेकिन बीच में बारिश् शुरू होने के बाद से ही काम पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। अक्तूबर में एक बार फिर काम शुरू किया गया था, लेकिन भुगतान नहीं होने के कारण ठेकेदार ने काम बंद कर दिया। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार ने पैसा देने से मना कर दिया है। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को ही फंड की व्यवस्था करनी पड़ेगी।
दो किलोमीटर एनएच-दो में घूमकर आना पड़ता है
यह सड़क फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा क्षेत्र की करीब सात लाख आबादी की प्रमुख सड़क है। सड़क पर गहरे गड्ढ़ों के कारण लगातार हुई सड़क दुर्घटनाओं के कारण स्थानीय लोग अब इस सड़क से नहीं गुजरते हैं और इसे खूनी सड़क भी बोलना शुरू कर दिया है। ऐसे में स्थानीय लोग एनएच-दो पंचकुंया रोड से गुजरते हुए एनएच-दो के मुख्य बाजार से गुजरते हुए हार्डवेयर चौक पहुंचते हैं। इससे पूरे एनएच-दो, एक व तिकोना पार्क में जाम की स्थिति बनी रहती है।
कारोबार के लिहाज से महत्वपूर्ण है यह सड़क
केवल फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र की आबादी के लिए ही नहीं बल्कि कारोबार के लिहाज से यह सड़क अति महत्वपूर्ण है। यह सड़क गुरुग्राम को जोड़ती है। इस सड़क से गुरुग्राम जाने वाला यातायात गुजरता है। साथ प्रदेश बड़ी डबुआ मंडी और एनआईटी औद्योगिक क्षेत्र के लिए भी हजारों कारोबारी इससे आवाजाही करते हैं। 24 घंटे व्यस्त रहने वाली सड़क एनआईटी, बड़खल और बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र की करीब सात लाख की आबादी के लिए अति महत्वपूर्ण है। यहां तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोग गुजरते हैं। एनआईटी के लिए तो यह एक मात्र महत्वूपर्ण सड़क है।