भारतीय किसान संघ द्वारा पूरे भारत में ट्रेनों के ठहराव के आह्वान के दृष्टिïगत किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

पलवल: जिलाधीश कृष्ण कुमार ने भारतीय किसान संघ और अन्य किसान संगठनों द्वारा तीन कृषि अधिनियमों को वापस लेने की मांग के संबंध में 18 अक्तूबर 2021 को सुबह 10 बजे से दोपहर बाद 04 बजे तक पूरे भारत में ट्रेनों के ठहराव के आह्वान के दृष्टिïगत दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा-22(1) और 23(॥) के तहत 18 अक्तूबर 2021 को ट्रेनों के ठहराव के दौरान संबंधित क्षेत्रों में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से अधिकारियों को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया है।

जिलाधीश द्वारा जारी आदेशानुसार असावटी रेलवे स्टेशन के लिए लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अशोक कुमार, जनौली रेलवे फाटक गेट नंबर-568 के लिए नगर परिषद पलवल के कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह, रेलवे स्टेशन पलवल व असावटा रेलवे फाटक गेट नंबर-563 के लिए लोक निर्माण विभाग पलवल के कार्यकारी अभियंता नरेंद्र सिंह यादव, रेलवे स्टेशन रूंधी के लिए पलवल के नायब तहसीलदार अशोक कुमार, अटोंहा रेलवे फाटक गेट नंबर-562 व अटोंहा मोड केजीपी व केएमपी जंक्शन के लिए पलवल के तहसीलदार रोहताश।

Advertisement

वहीं दीघोट-औरंगाबाद रेलवे फाटक गेट नंबर-560 के लिए पलवल के जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, गुदराना रेलवे फाटक गेट नंबर-561 के लिए हसनपुर के नायब तहसीलदार मौहम्मद इब्राहिम, मर्रोली-बंचारी रेलवे फाटक व रेलवे स्टेशन बंचारी के लिए होडल के नायब तहसीलदार गौरव रोजरा, रेलवे स्टेशन शोलाका के लिए हसनपुर के खंड शिक्षा अधिकारी मामराज रावत, रेलवे स्टेशन होडल के लिए होडल के खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग, करमन रेलवे फाटक के लिए लोक निर्माण विभाग होडल के एसडीओ संजय यादव तथा लघु सचिवालय पलवल के लिए जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पलवल शमशेर नेहरा को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

किसान आंदोलन के दौरान संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल के ओवरऑल इंचार्ज रहेंगे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *