MLA राजेश नागर की अगुवाई में आयोजित हुआ रोजगार मेला, सैकड़ों को मिली नौकरियां

युवाओं को रोजगार की दिशा में अग्रसर करने के लिए विधायक राजेश नागर का प्रयास आज रंग लाता दिखाई दिया। यहां उनके तिगांव स्थित कार्यालय में आयोजित रोजगार मेले में करीब 590 युवाओं ने अपना पंजीकरण करवाया वहीं उनमें से करीब 160 युवाओं को रोजगार के लिए चुना गया।


पूरी तरह निशुल्क रोजगार मेले का आयोजन विधायक के संयोजन में मैजिक बस एनजीओ के द्वारा किया गया। जिसका उद्घाटन राजेश नागर ने रिबन काटकर किया। श्री नागर ने अभ्यर्थियों से भी जानकारी ली और उन्हें रोजगार मेले में आने पर बधाई दी। विधायक ने कहा कि रोजगार की ओर उठा आपका यह कदम आपको आर्थिक मजबूती देने का काम करेगा। श्री नागर ने कहा कि हमारी सरकार निजी सरकारी रोजगार के साथ साथ युवाओं को स्व रोजगार देने के लिए भी प्रेरित कर रही है, सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर रोजगार मेलों के आयोजन से यहां के युवाओं में भी आर्थिक शक्ति का संचार होगा। इस प्रकार के मेलों से युवाओं को रोजगार मिलता है जिसका लाभ पूरे परिवार को मिलता है।

Advertisement


उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य हर युवा को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना है। यहां सुबह से ही अभ्यर्थियों का आना प्रारंभ हो गया। जिन्होंने मेले में आई कुल 14 कंपनियों के काउंटर पर कुल 590 पंजीकरण हुए। इस अवसर पर कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का इंटरव्यू किया और करीब 160 युवाओं को मौके पर ही नौकरी देने पर सहमति जता दी। इन सभी लोगों को इसी हफ्ते नौकरी के लिए ऑफर लैटर मिल जाएगा।


इस अवसर पर मैजिक बस एनजीओ के प्लेसमेंट मैनेजर मनोज झा, वरिष्ठ भाजपा नेता दयानंद नागर, अमन नागर, विजय पाल नागर, हरीशचंद सरपंच, विरेंद्र भगत, ज्ञानी नागर, समरवीर नागर भुआपुर आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *