फरीदाबाद,18 फरवरी। उपायुक्त जितेन्द्र यादव ने कहा कि जिला के सभी स्कूलों में शिक्षा विभाग के अधिकारी और अध्यापक तथा कर्मचारी सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन की सभी हिदायतें पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शिक्षानिदेशालय से आए दिशानिर्देशों की जानकारी के अनुसार कक्षा पहली से नौंवी में पढ़ने वाले बच्चों के माता-पिता की लिखित अनुमति से विद्यालय आने वाले विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित करें।
साथ ही यह भी आग्रह किया जाता है कि अपने क्षेत्राधिकार के विद्यालयों में इस सूचना का तुरन्त प्रभाव से क्रियान्वयन करते हुए। विद्यार्थियों के आने से पूर्वज एसओपी /SOP में दिए गए दिशानिर्देशों की अनुपालना में समुचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने बताया कि जिला के सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों में कक्षा पहली से नौंवी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए खोलने के निर्देश सरकार द्वारा जारी किए गए हैं।
आदेशों के अनुसार यह अवगत करवाया जाता है कि गत 10 फरवरी 2022 से सभी सरकारी तथा प्राइवेट विद्यालयों को कक्षा पहली से नौंवी में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के पठन-पाठन के लिए खोलने का निर्णय लिया गया है। अतः इसके लिए वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण के बचाव के लिए सामाजिक दूरी बनाए रखने कीअनुपालना करते हुये जारी की गई एसओपी /SOP अनुसार कक्षाओं का संचालन किया जाए।
यह भी अवगत करवाया जाता है कि विद्यालय का समय अध्यापकों के लिये प्रातः 9:00 बजे से बाद दोपहर 2:30 बजे तक तथाविद्यार्थियों के लिए प्रातः 9.00 बजे से बाद दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा। विद्यार्थी अपने साथ घर से मध्याहन भोजन लेकर आयेंगे तथा एमडीएम/ MDM के तहत दिया जानेवाला सूखा राशन पूर्व की भांति वितरित किया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी ऋतु चौधरी ने आगे बताया कि विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन/मुख्यमंत्री दूरवर्ती शिक्षा जारी रखते हुए विद्यालय खोले जा रहेहैं। ऐसे विद्यार्थी जो ऑनलाइन शिक्षा से जुड़े रहकर अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, उन्हें। इसकी अनुमति रहेगी। विद्यार्थी अपने माता-पिता की लिखित अनुमति मिलने पर ही विद्यालयों में पढ़ने के लिए बुलाएजाएं। विद्यार्थियों की उपस्थिति को लेकर कोई बाध्यता नहीं रहेगी तथा इस बारे विद्यार्थियों पर किसी भी प्रकार का दबाव नहीं बनाया जाएगा। यह पूरी व्यवस्था माता-पिता की सहमति परही निर्भर होगी।