आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर आयोजित की जाएगी प्रदर्शनी
फरीदाबाद, 23 सितंबर। हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग द्वारा ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अवसर पर जहां प्रदेश से निर्यात किए जाने वाले उत्पादों पर प्रदर्शनी आयोजित करने का निर्णय लिया गया है, वहीं छोटे उद्योगपतियों को राज्य सरकार द्वारा निर्यातकों दी जा रही सुविधाओं की जानकारी देने के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त जितेंद्र यादव ने बताया कि भारत को बढ़ती आर्थिक शक्ति के रूप में प्रदर्शित करने के लिए फरीदाबाद में वाणिज्य-उत्सव नाम से कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके तहत 24 सितंबर 2021 को फरीदाबाद बाटा चौक स्थित फरीदाबाद इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (एफआईए) हाल में हरियाणा से किए जाने वाले निर्यात पर राज्यस्तरीय प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी। इस प्रदर्शनी में खरीदार और अन्य व्यक्ति हरियाणा में बनने वाले उत्पाद/सेवाएं देख सकते हैं।
उन्होंने बताया कि इस एक दिवसीय कार्यक्रम में निर्यात के इच्छुक छोटे उद्योगपतियों को जानकारी दी जाएगी।