फरीदाबाद। स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में करीब चार साल बाद शत प्रतिशत घरों से प्रतिदिन कूड़ा उठाने के लक्ष्य की ओर कदम बढ़ा हैं। घर-घर से कूड़ा उठाने वाली इकोग्रीन कंपनी के बेड़े में करीब 100 नए छोटे ट्रैक्टर दिवाली के आसपास शामिल होंगे। इससे स्मार्ट सिटी के घरों से कूड़ा उठाने की सुविधा सुचारू हो सकेगी। हालांकि अब घर से कूड़ा उठाने का काम कंपनी ठेकेदारों को दे दिया है, जिससे व्यवस्था और खराब होने की आशंका है।
फरीदाबाद में घर-घर से कूड़ा उठाने की शुरुआत 14 दिसंबर 2017 को इकोग्रीन कंपनी ने की थी। तब से अब तक करीब 67 फीसदी घरों से ही कूड़ा प्रतिदिन नियमित रूप से उठाया जाता है। कई बार वरिष्ठ अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी कंपनी ने अपने संसाधन नहीं बढ़ाए। इस बार कंपनी ने आदेशो का पालन करते हुए करीब 100 नए छोटे ट्रैक्टर-ट्रोली खरीदने का निर्णय किया है। हरियाणा सरकार ने ठोस कचरा प्रबंधन के लिए अगस्त 2017 में चीन की इको ग्रीन कंपनी के साथ समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया था, जिसके तहत कंपनी को फरीदाबाद और गुरुग्राम में ठोस कचरा प्रबंधन करना है। लेकिन चार साल में कंपनी कूड़े को उठाकर अरावली में डंप करने तक ही सीमित है। कंपनी की फरीदाबाद और गुरुग्राम में घर-घर से कूड़ा उठाकर बंधवाड़ी ठोस कचरा निस्तारण सयंत्र में कूड़े से बिजली और खाद बनाने की योजना थी, जिसका अब कुछ अता-पता नहीं है।
कूड़े की शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष 18001025953 को किया मजबूत
नगर निगम ने कूड़े की शिकायत के लिए नियंत्रण कक्ष को मजबूत किया है। अगर आपका कूड़ा नहीं उठाया गया। या फिर कूड़े संबंधी कोई शिकायत है तो संबंधित वार्डों के लोग नियंत्रण कक्ष के नंबर 18001025953 पर शिकायत कर सकेंगे। अधिकतम 24 घंटे में शिकायत दूर होगी। कंपनी का अधिकारी आपसे संपर्क करके शिकायत दूर करेगा। कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि गली में स्पीकर लगी गाड़ी से मुनांदी की जाएगी कि कूड़ा गाड़ी में डाल दे। अगर फिर भी कूड़ा किसी कारणवश गाड़ी में नहीं डाला जाता है तो शिकायत कर दें फिर से गाड़ी कूड़ा उठाने आ जाएगी।
कूड़े के नाम पर ढाई करोड़ रुपये प्रति माह से अधिक हो रही वसूली
इकोग्रीन कंपनी ने हरियाणा सरकार के साथ किए गए समझौते को ताक पर रखकर घर-घर से कूड़ा उठाने का काम आगे ठेकेदारों को वार्ड स्तर पर दे दिया है। ये ठेकेदार ही अब कूड़़ा शुल्क वसूल करते हैं। जबकि कंपनी कूड़ा उठाने का शुल्क चार साल पहले ही जारी किया था। इसके तहत कूड़ा उठाने का शुल्क स्लम इलाके में पांच रुपये,अन्य रिहायशी इलाके में 30 से 50 रुपये, एक हजार वर्ग से बड़ी कोठियों में 1000 रुपये, वाणिज्यिक संस्थानों से 100 से 500 रुपये, औद्यागिक इकाईयों से 100 से 1000 रुपये, अस्पतालों से 1500 से 5000 रुपये प्रतिमाह तक प्रतिमाह कूड़ा शुल्क तय किया था। जो ठेकेदार वसूलते हैं। अब नगर निगम अधिकारियों के एक अनुमान के मुताबिक करीब ढाई करोड़ रुपये की वसूली कूड़े के नाम पर होती है।
वार्ड-आठ में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान
नगर निगम ने गुरुवार की सुबह में वार्ड-आठ के इलाके में स्वच्छता अभियान शुरू किया। इन दिनों नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के रिहायशी इलाकों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्थानीय लोग भी इसमें भागीदारी कर रहे हैं और इस अभियान से खुश हैं। स्थानीय पार्षद ममता कविंद्र ने सर्वोदय स्कूल में एक जागरूकता अभियान शुरू किया। नगर निगम आयुक्त यशपाल यादव के निर्देशन में इन दिनों स्वच्छ बनेगा फरीदाबाद अभियान चलाया जा रहा है। गुरुवार को डबुआ कॉलोनी ई-ब्लॉक में सफाई की गई और साथ ही साथ कूड़ा उठाया गया। इसी के साथ वायु सेना मार्ग के नाले की सफाई न्यू जनता कॉलोनी के सामने की गई।
शहर में सफाई व्यवस्था को दुरूस्त किया जा रहा है। घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए जल्द ही 100 नए छोटे ट्रेक्टर मिलेंगे तो कूड़ा उठाने की व्यवस्था और सुदृढ़ होगी।
-इंद्रजीत, अतिरिक्त निगमायुक्त