फरीदाबाद: गैर हाजिर मिले 451 सफाई कर्मचारी, अब होगी कार्रवाई

फरीदाबाद। फरीदाबाद 311 ऐप के माध्यम से दो दिन की गई सफाई कर्मचारियों की हाजरी के निरीक्षण में 451 गैर हाजिर मिले। इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार को नगर निगम के सहायक अभियंताओं, कनिष्ठ अभियन्ताओं, सफाई निरीक्षकों, एएसआई, सफाई दरोगा के साथ हुई ऑनलाईन बैठक में निगमायुक्त यशपाल यादव ने यह आदेश जारी किए।

जारी बयान में निगमायुक्त ने बताया कि फरीदाबाद 311 ऐप के माध्यम से सफाई कर्मचारियों की हाजरी का निरीक्षण करने, विभिन्न अनियमित्ताऐं जैसे-दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीनों पर कब्जा करना, कूड़ा-कर्कट इधर-उधर फैंकना, सरकारी इमारतों पर पोस्टर लगाना आदि के खिलाफ चालान जारी करने बारे सफाई दरोगा की विभिन्न टीमों का गठन किया गया था। इन टीमों ने 27 और 28 जनवरी को फरीदाबाद 311 ऐप के माध्यम से सुबह 8 बजे और दोपहर 1 बजे उपस्थिति का निरीक्षण किया और अपनी-2 रिपोर्ट निर्धारित प्रोफार्मा में 3.00 बजे अतिरिक्त निगमायुक्त कार्यालय में भेजी।

Advertisement

निगमायुक्त ने बताया कि 27 जनवरी के निरीक्षण के दौरान कुल 2906 कर्मचारियों में से 327 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये जबकि 28 जनवरी के निरीक्षण के दौरान 124 कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। इन सभी अनुपस्थित कर्मचारियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी। निगमायुक्त ने आगे बताया कि ऐसे निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी समय-2 पर किये जायेंगे।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *