फरीदाबाद: फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 50 लाख ठगी,आरोपी गिरफ्तार

फरीदाबाद। क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 की टीम ने परफ्यूम और डियो की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए का चूना लगाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से दो मामलों में 50 हजार रुपए बरामद।

सेक्टर-65 इंचार्ज इंस्पेक्टर-रविन्द्र की टीम ने थाना सदर बल्लबगढ़ के फ्रॉड के मामले में आरोपी सोमेश को गुरुग्राम से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी सोमेश गुरुग्राम के सेक्टर 49 में रहता है।

Advertisement

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी ने अपने बिजनेस पार्टनर अनिल निवासी शाहपुर को एक ऑडी गाडी 11 लाख रुपए में बेची थी। जिसे उसने 3-4 महिने बाद उससे अपनी गाड़ी खराब होने के बहाने ले गया। आरोपी ने अपने बिजनेस पार्टनर को परफ्यूम और डियो की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 50 लाख रुपए लिए थे।

पुलिस को सूचना मिलने पर मामले की जांच कर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गुरुग्राम के सेक्टर-49 से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी से 50 हजार रुपए बरामद कर लिए गए है। पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी ने एक डियो व परफ्यूम बनाने की फैक्ट्री है। आरोपी ने फ्रॉड के मामलों को दिल्ली व उड़ीसा और गुरुग्राम में भी अंजाम दिया है। आरोपी को आज अदालत में पेश करने से पहले कोरोना का टेस्टकराया गया। जिसमे आरोपी के कोरोना पॉजिटिव होने पर क्वारंटाईन किया गया है।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *