फरीदाबाद। जीआरपी थाना पुलिस ने श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन में बम की झूठी सूचना देने के आरोप में झांसी से अंशुल अग्निहोत्री नाम के युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी घटना के वक्त सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था। मामला वर्ष 2020 में 29 दिसंबर का है। आरोपी ने ट्रेन छूटने पर बम रखे होने की सूचना दी थी, ताकि वह ट्रेन को पकड़ सके।
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से श्रीधाम एक्सप्रेस ट्रेन के रवाना होने पर आरोपी युवक ने रेलवे के 182 हेल्पलाइन नंबर पर ट्रेन में बम रखे होने की सूचना दी थी। इसके बाद इस गाड़ी को जांच के लिए फरीदबाद रेलवे स्टेशन पर रुकवाया गया था। उस वक्त ट्रेन में बम न मिलने पर जीआरपी थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को झांसी के तालबेहट इलाके से गिरफ्तार किया है।
आरोपी के पिता फर्नीचर का कारोबार करते हैं। आरोपी ने लंबे समय से दिल्ली में सिविल सेवा की कोचिंग ली है। फिलहाल पिता की फर्नीचर की दुकान संभालता है। आरोपी ने पुलिस के समक्ष दावा किया है कि उसकी ट्रेन छूट गई थी। ट्रेन को पकड़ने के लिए उसने फर्जी सूचना दी थी। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में नीमका जेल भेज दिया है।