फरीदाबाद: हनीट्रैप में फंसा सेना का जवान, लड़की ने हुस्न के जाल में फंसाकर ऐंठे 6 लाख रुपये

बल्लभगढ़(फरीदाबाद): शहर में सेना के जवान को हनीट्रैप के जाल में फंसाकर 20 लाख रुपये मांगने का मामला सामने आया है। रेप का मुकदमा दर्ज कराकर 6 लाख रुपये वसूले जा चुके हैं। तिगांव थाना पुलिस ने इस मामले में दिल्ली निवासी युवती को अरेस्ट कर उसे 2 दिन के रिमांड पर लिया है। सूत्रों के अनुसार यह भी पता लगाया जा रहा है कि, युवती ने सेना से जुड़ी कोई जानकारी तो हासिल नहीं की है।

पुलिस के अनुसार थाना एरिया के एक गांव में रहने वाला युवक सन 2017 में सेना में भर्ती हुआ था। इस समय उसकी पोस्टिंग आसाम में है। सेना के जवान का कहना है कि सन 2019 में अपने मोबाइल में टिंडर ऐप को डाउनलोड किया था। ऐप के डाउनलोड होने पर उस पर फ्रेंडशिप के संदेश आने लगे। जनवरी 2020 में दिल्ली निवासी एक युवती से उसकी प्रतिदिन चैट करने लगी। आरोप है कि वह उसे अपने अश्लील फोटो भेजते हुए शादी करने का कहने लगी।

Advertisement

जान से मारने की धमकी

जुलाई 2020 में सेना का जवान अपने घर छुट्टी आया तो युवती ने उसे मिलने के लिए दिल्ली बुलाया और न आने पर स्यूसाइड की धमकी दी। इस धमकी के बाद सेना का जवान 30 अगस्त 2020 को उससे मिलने के लिए दिल्ली के मालवीय नगर में चला गया। जहां पर वह युवती उसे मिली। सेना का जवान उस युवती को कार में बैठाकर अपने एक परिचित के सेक्टर-77 के फ्लैट में ले आया।

सेना के जवान की तरफ से आरोप है कि, वहां पर युवती ने शराब पीते हुए सैन्य कर्मी से भी पीने के लिए कहा। मना किए जाने पर युवती ने चाकू निकाल लिया और स्यूसाइड करने लगी। इस पर सेना के जवान ने भी शराब पी ली। आरोप है कि उसके बाद युवती ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती अगले दिन सुबह अपने घर चली गई। वह जवान से 15 हजार रुपये भी ले गई। एक सितंबर 2020 को दिल्ली के मालवीय नगर थाने की पुलिस सेना के जवान के घर पहुंच गई। पुलिस जवान को दिल्ली थाने में ले गई, जहां बताया गया कि उसके खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज हुआ है।

Advertisement

पुलिस ने आरोपित को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे जेल भेज दिया। इस दौरान सैन्यकर्मी के परिवारवालों ने युवती से बात की थी तो उसकी ओर से आए दो युवकों ने 20 लाख रुपये मांगे। जवान के माता-पिता युवती को 7 सितंबर 2020 को 3 लाख रुपये देकर आए थे। इसके बाद भी रुपये मांगने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों के बीच 20 लाख रुपये में केस में समझौता कराने की बात तय हो गई। पीड़ित ने 2 लाख रुपये युवती के बताए अनुसार बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। बीच में भी उसे रकम दी गई। इस अनुसार उसके पास 6 लाख रुपये पहुंच गए। अब वह रुपयों की मांग कर रही थी। इस मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *