फरीदाबाद। शहर में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 10 जनवरी से अवैध शराब, नशा, हथियार, सट्टा खाई व जुआ जैसे अपराधां में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए अभियान में क्राइम ब्रांच की टीम ने बीते 9 दिनों में 361 मुकदमों में 386 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की है। पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा ने बताया कि अगर बड़े अपराधों पर शिकंजा कसना है तो इन अपराधों को जन्म देने वाले छोटे-छोटे कारणों को खत्म करना होगा।
नशा और जुआ किसी भी प्रकार के अपराध के घटित होने का मुख्य आधार है। कुछ लोग नशा तस्करी करके जल्दी पैसे कमाने के लालच में आ जाते हैं और अवैध नशा तस्करी के इस दलदल में फंस जाते हैं। इसकी पूर्ति के लिए ऐसे लोग लूट व अन्य अपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इसे लेकर सभी थाना व क्राइम ब्रांच प्रभारियों को नशा तस्करों के खिलाफ कानून के तहत सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे ताकि युवा वर्ग को समय रहते आपराधिक दलदल में फंसने से पहले उन्हें बाहर निकाला जा सके।
इसके तहत थाना पुलिस व क्राइम ब्रांच ने एक्साइज एक्ट, एनडीपीएस, आर्म्स एक्ट व जुआ अधिनियम के तहत 361 मुकदमे दर्ज करके 386 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। दर्ज किए गए 361 मुकदमों में 110 मुकदमे एक्साइज, 225 जुआ अधिनियम, 17 आर्म्स एक्ट व 9 मुकदमे एनडीपीएस के शामिल है। एनआईटी जोन ने 361 में से सबसे अधिक 182 मुकदमे दर्ज किए गए।
251 आरोपियों को किया गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में जुआ अधिनियम में सबसे अधिक 251 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद एक्साइज एक्ट में 110, आर्म्स एक्ट में 17 व एनडीपीएस एक्ट के तहत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एक्साइज एक्ट के मुकदमों की बात की जाए तो दर्ज किए गए 110 मुकदमों में पुलिस ने टोटल 1767 बोतल अवैध शराब बरामद की है जिसमें 1631 बोतल देसी, 124 अंग्रेजी व 12 बोतल बीयर की शामिल है।
225 मामलों में बरामद किए 4 लाख से अधिक
एनडीपीएस के तहत दर्ज 9 मुकदमों में पुलिस ने 4.710 किलोग्राम गांजा, 21 ग्राम स्मैक, 7 इंजेक्शन व 14 बोतल एविल की बरामद की है। अवैध हथियार अधिनियम में पुलिस ने 17 मुकदमे दर्ज कर 18 देशी पिस्तौल, दो कारतूस व दो अवैध चाकू बरामद किए हैं वहीं जुआ अधिनियम के आंकड़ों के अनुसार दर्ज किए गए 225 मुकदमों में 400935 रुपये बरामद किए गए हैं।