फरीदाबाद सावधान: दिल्ली से आया गैंग शहर में महंगी कारों के चुरा रहा शीशे

फरीदाबाद: शहर में महंगी कारों के साइड मिरर चोरी (Car Mirror Stolen News) होने के मामले सामने आ रहे हैं। पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही है। बीते साल साइड मिरर चोरी के 12 केस दर्ज हुए थे, जबकि इस साल अब तक 4 केस दर्ज हो चुके हैं। सेक्टर-29 निवासी जितेश कुमार ने शिकायत दी है कि उनकी ऑडी 21 फरवरी की रात अनखीर-बड़खल फ्लाईओवर के बीच खराब हो गई। वह रात में गाड़ी वहीं छोड़कर अपने घर चले गए। दूसरे दिन जब वह मिकैनिक के साथ गाड़ी लेने गए तो उसके साइड मिरर चोरी हो चुके थे। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

फरीदाबाद में इसी तरह के और मामले सामने आए हैं। सेक्टर-9 चोरों ने घर के बाहर खड़ी बिजनेसमैन सुधीर गर्ग की लैंड रोवर के साइड मिरर भी चुरा लिए। चोरों ने उनकी कार की डिग्गी, बंपर चुराने की कोशिश भी की, लेकिन उसे खोल नहीं सके।

Advertisement

फरवरी में क्राइम ब्रांच ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि लग्जरी गाड़ियों के साइड मिरर चुराने वाले दिल्ली की ओर से आए थे। उनकी कार पर भी दिल्ली का रजिस्ट्रेशन नंबर था। पुलिस अधिकारी के अनुसार दिल्ली में करीब 30 गैंग हैं और इनमें 100 लोग हैं। चोरी के साइड व्यू मिरर 5 से 15 हजार में रुपये में बिकते हैं। क्राइम ब्रांच के डीसीपी का कहना है कि कम रिस्क, कम समय में चोरी और अच्छा पैसा, ऐसी ही वजहों ने चोरों को कार की जगह उनके पार्ट्स जैसे बैटरी, स्टीरियो, टायर और साइड व्यू मिरर चुराना शुरू कर दिया है

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *