फरीदाबाद: ब्राह्मण सभा ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

फरीदाबाद 27 फरवरी : अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा ने शहीद पं चन्द्रशेखर आजाद को उनके 91वें बलिदान दिवस पर शहीद पं चन्द्रशेखर आजाद स्मारक पार्क चौक सैक्टर – बाई पास रोड फरीदाबाद स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शत शत नमन किया पं सुरेन्द्र शर्मा बबली राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा आजाद जी उस वक्त के स्वतंत्रता सेनानियों के भामाशाह थे.

आजादी के लिए उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया और अंग्रेजों के हाथ नहीं जब चारों तरफ से ब्रिटिश सेना ने घेर लिया तो अपनी ही रिवाल्वर से अपने प्राणों को भारत माता के लिए न्यौछावर कर दिया हमें उनके आदर्श मार्ग का अनुसरण करना चाहिए इस अवसर पर मुख्य अतिथि पं मूलचंद शर्मा केबिनेट मंत्री हरियाणा सरकार पं टीपर चंद शर्मा पं हरीश पाराशर एडवोकेट पं कृष्ण पाराशर एडवोकेट पं कर्ण पाराशर इंजिनियर पं ललित पं देवराज पं अरुण द्विवेदी पं अरविन्द तिवारी पं अतुल पं रामजीलाल पं आशीष पं दादा कैलाश पं साहिल पं राजेश श्री दीपक पार्षद श्री दयाचंद पार्षद सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisement

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *