फरीदाबाद। ऑनलाइन सीमेंट खरीदने के चक्कर में एक ठेकेदार ने पांच लाख 45 हजार रुपये गंवा दिए। साइबर ठग ने खुद को सीमेंट फैक्टरी का प्रतिनिधि बताकर ठेकेदार को चूना लगा दिया। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सूर्या विहार पार्ट-2 निवासी मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही रेल विकास निगम लिमिटेड से गाजीपुर रेलवे स्टेशन बनाने का ठेका मिला है। इसके लिए उन्हें सीमेंट की आवश्यकता थी।
उन्होंने ऑनलाइन सीमेंट कंपनी की वेबसाइट से मोबाइल नंबर लेकर फोन किया। फोन उठाने वाले ने अपना नाम संदीप गायकवाड़ बताते हुए खुद को सीमेंट कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उसने व्हाट्सएप पर मुकेश कुमार को सीमेंट की कुटेशन भेजी। सीमेंट की दो हजार बोरी के लिए उसने 5.45 लाख रुपये अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करा लिए। कई दिन बाद भी सीमेंट नहीं मिला। फोन किया तो युवक का मोबाइल नंबर भी बंद मिला। उन्होंने सीमेंट कंपनी से संपर्क किया। जहां उन्हें पता लगा कि इस नाम का कोई कर्मचारी उनके यहां नहीं है। इसके बाद उन्हें ठगी का अहसास हुआ।