फरीदाबाद। सोनी टीवी के चर्चित टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega CrorePati) से आया एक कॉल मजदूर को इतना भारी पड़ेगा उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा। ठगों ने खुद को टीवी कार्यक्रम केबीसी से बताकर एक मजदूर से ढाई लाख रुपये ठग लिए। पीड़ित ने अपनी जमापूंजी के साथ ही जूलरी गिरवी रखकर बदमाशों को रुपये भेजे थे। न्यू भारत कॉलोनी निवासी पीड़ित ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया है।
पीड़ित राजू ने बताया कि, 20 नवंबर को उन्हें राणा प्रताप नाम के व्यक्ति ने वॉट्सऐप कॉल (WhatsApp Call) किया था। उसने खुद को केबीसी मुंबई (KBC Mumbai) से बताया और लॉटरी लगने की सूचना दी। लॉटरी की रकम लेने के लिए 12,200 रुपये जमा कराने के लिए कहा। राजू की पत्नी पिंकी अपने मायके खुर्जा गई थी। राजू ने पिंकी को लॉटरी लगने के बारे में बताया तो उन्होंने रुपये भेज दिए। इसके बाद राजू से ठगों ने कई और मद में 2 लाख 66 हजार से ज्यादा रुपये 5 बैंक खातों में जमा करवा लिए। 2 से 7 दिसंबर के बीच रुपये जमा कराए गए। राजू ने बताया कि अनूप राजभर, अर्पण घोष, मिथू, प्रवीण और अनिल श्योरण के बैंक खातों में रुपये भेजे गए। ठगी की रकम में से 62 हजार रुपये पेटीएम भी कराए गए थे।
साइबर एक्सपर्ट (Cyber Expert)ने बताया कि, केबीसी से कभी भी रुपये जमा कराने के लिए नहीं कहा जाता। विदेश से गिफ्ट भेजने, लॉटरी लगने, नौकरी लगने आदि का झांसा देकर ठग रुपये जमा कराते हैं। कोई रुपये जमा कराने के लिए कहे तो नजदीकी थाने में सूचना दें।