फरीदाबाद : जिले के एक होटल में सोमवार के एक युवती का गला रेतने का मामला सामने आया है. युवती की हालत गंभीर बनी हुई है. युवती का गला उसी के साथ होटल में आए युवक ने रेता है. मिली जानकारी के अनुसार एसजीएम नगर निवासी एक युवक सोमवार को एक युवती के साथ एनआईटी पांच, रेलवे रोड स्थित होटल आर्चिड में आया था.
वहां आईडी देकर ढाई हजार में कमरा बुक कराया. चार घंटे तक दोनों साथ में रहे और फिर अचानक न जाने क्या हुआ, युवक युवती का गला रेतकर फरार हो गया.
होटल कर्मियों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने घायल युवती काे बीके अस्पताल में भर्ती कराया. हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सफदरजंग के लिए रेफर कर दिया गया. घायल युवती यूपी के रामपुर की रहने वाली बताई जा रही है और एनआईटी पांच में वह अपने मामा के पास रहती है.
होटलकर्मियों के मुताबिक सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे 21-22 साल के युवक और युवती होटल पहुंचे थे. दोनों ने अपने आधार कार्ड की आईडी देकर एक कमरा बुक कराया था. युवक के आधार में एसजीएम नगर निवासी यश अग्रवाल का नाम दर्ज है. दोपहर करीब 2 बजे युवक तेजी से हाेटल से बाहर निकला और फरार हो गया.
पांच मिनट बाद होटलकर्मियों ने देखा कि युवती लहूलुहान अवस्था में कमरे के बाहर गैलरी में खड़ी होकर चिल्ला रही है.उसके गले पर धारदार हथियार से काटे जाने का निशान था. उसने दोनों हाथों से अपना गला पकड़ा हुआ था. कुछ देर बाद युवती गैलरी के पास ही गिर पड़ी. होटल स्टाफ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. एनआईटी पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती की हालत अब खतरे से बाहर है. आरोपी ने पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया फिर उसका गाला रेता। हालांकि अभी ये पता नहीं लग पाया है कि आरोपी ने किस हथियार से युवती का गला काटा है. आरोपी की तलाश जारी है. युवती के बयान के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.