फरीदाबादः रात्रि गश्त के दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया कार चोर

फरीदाबादः- सदर बल्लभगढ़ थाना की पुलिस टीम ने गस्त के दौरान शिवनगर शाहूपुरा से कार चुराकर भाग रहे एक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक स्थायी रूप से फरीदाबाद के मलेरना गाँव का निवासी है।

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात सदर बल्लभगढ़ थाना क्षेत्र में मुख्य सिपाही बलदेव के नेतृत्व में पुलिस टीम गस्त लगा रही थी। जब पुलिस की गाड़ी शिवनगर साहुपुरा से गुजरी तो पुलिस को चोर-चोर, पकड़ो-पकड़ो का हल्ला सुनाई दिया।

Advertisement

पुलिस को समझते देर ना लगी और पुलिस टीम ने अपनी गाड़ी शोर वाले स्थान की तरफ मोड़ दिया। वहाँ कुछ लोग इकट्ठे होकर एक चोर को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे। चोर अभी-अभी कार चुराकर उस स्थान से लगभग सौ मीटर की दूरी पर तेजी से भाग रहा था।

पुलिस ने तुरंत चोर का पीछा किया और हर संभव प्रयास व घेराबंदी करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। चोर ने घर के बाहर खड़ी कार का शीशा तोड़कर कार चोरी की थी। शीशा टूटने की आवाज सुनकर कार मालिक ने घर से बाहर आकर शोर मचाना शुरू कर दिया था और आसपास के लोग भी चोर को पकड़ने के लिए वहां जमा होकर शोर मचा रहे थे।

Advertisement

चोर को गिरफ्तार करने और कार की चोरी होने से बच जाने के लिए कार मालिक ने फरीदाबाद पुलिस का धन्यवाद किया। पुलिस द्वारा आरोपी के विरूद्ध चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया और आगे की विधि-सम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Loading

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *