फरीदाबाद : चार महीने की राहत के बाद कोरोना ने शायद फिर दस्तक दी है। स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को एक साथ 10 नए मामलों की पुष्टि की है। इसमें अकेले सात मामले सेक्टर-15 से आए हैं और इनमें तीन एक ही परिवार से हैं। तीन मामले अनंगपुर, सेक्टर-28, बाबा सूरदास से आए हैं। इससे पहले 22 जून को कोरोना के 10 मामले आए थे। इसके बाद से नए मामलों की गिरावट आ रही थी। नए मामले आने से जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 16 हो गई है। इन सभी को होम आइसोलेशन में रखा गया है। तीन महीने बाद सक्रिय संक्रमितों की संख्या एवं रिकवरी रेट में गिरावट आई है। रिकवरी रेट घटकर 99.26 फीसद रह गया है।
स्वास्थ्य अधिकारियों की चिता बढ़ी
कोरोना के मामले एकदम से बढ़ने से स्वास्थ्य अधिकारियों की चिता बढ़ गई है। चूंकि अब त्योहारी सीजन भी शुरू हो चुका है, ऐसे में बाजारों में भीड़ भी बढ़ गई है। भारतीय संस्कृति का सबसे बड़ा पर्व दीवाली, उसके बाद भैया दूज व फिर छठ पूजा पर्व आना बाकी हैं। साथ ही शादियों का सीजन है। ऐसे में पर्व-त्योहार व शादियों के लिए आवश्यक खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़ बढ़ना तय है। लोगों का सार्वजनिक स्थानों पर बार-बार आवागमन संक्रमण को बढ़ा सकता है। यदि जिलेवासी ने कोरोना अभी गंभीरता से नहीं लिया, तो संक्रमण फिर से सभी के लिए घातक साबित हो सकता है।
बाजारों में तार-तार होते दिखे नियम
रविवार को छुट्टी वाले दिन औद्योगिक नगरी के प्रमुख बाजारों एक व पांच नंबर, ओल्ड फरीदाबाद, सेक्टर-7, 10, सेक्टर-15, बल्लभगढ़ के प्रमुख बाजारों में नजर डाली, तो जबरदस्त भीड़ नजर आई। करवा चौथ की आवश्यक खरीदारी के लिए ग्राहकों से बाजार गुलजार थे, इससे दुकानदार तो खुश थे, पर कोरोना से बचाव को आवश्यक शारीरिक दूरी व मास्क है जरूरी का संदेश गोल था। अगर इस दस्तक को गंभीर चेतावनी के तौर पर न लिया गया, तो स्थिति बिगड़ने में देर नहीं लगेगी, क्योंकि इस समय डेंगू का डंक पहले से ही औद्योगिक नगरी के निवासियों को अपनी चपेट में लिए हुए है। अस्पतालों में बेड भी फुल हैं।
पिछले वर्ष भी दिवाली पर बढ़ा था संक्रमण
पिछले वर्ष भी कोरोना संक्रमण दिवाली के पूर्व बढ़ाना शुरू हो गया है। दिवाली से पूर्व प्रतिदिन 50 से अधिक मामलों की पुष्टि होती थी और दिवाली के बाद यह आंकड़ा एकदम से बढ़कर 500 से भी अधिक हो गया था।